Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टी20 विश्व कप से पहले बांग्लादेश की मुश्किलें बढ़ीं, ICC अधिकारी का वीज़ा रद्द होने से खड़ा हुआ नया विवाद

टी20 विश्व कप से पहले Bangladesh की मुश्किलें बढ़ीं, ICC अधिकारी का वीज़ा रद्द होने से खड़ा हुआ नया विवाद

T20 World Cup: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 7 फरवरी से होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को शुरू होने में एक महीने से भी कम का समय रह गया है लेकिन बांग्लादेश (Bangladesh) ने अभी तक अपने मुकाबले में इंडिया में खेलने के लिए हामी नहीं भरी है। ऐसे में आईसीसी अपनी तरफ से काफी प्रयास कर रहा है और कुछ समय पहले ऑनलाइन मीटिंग भी की थी लेकिन उससे कुछ फायदा नहीं हुआ था।

इसी वजह से आईसीसी ने अपने दो अधिकारीयों को बातचीत करने के लिए बांग्लादेश भेजने का प्लान बनाया था लेकिन इसमें शामिल एक अधिकारी को वीजा नहीं मिला है, जो भारतीय नागरिक हैं।

भारतीय नागरिक होने के कारण बांग्लादेश (Bangladesh) ने ICC अधिकारी को नहीं दिया वीजा!

टी20 विश्व कप से पहले Bangladesh की मुश्किलें बढ़ीं, ICC अधिकारी का वीज़ा रद्द होने से खड़ा हुआ नया विवाद

बांग्लादेश (Bangladesh) क्रिकेट बोर्ड ने कुछ समय पहले साफ़ कर दिया था कि वे टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएँगे और अपने मैचों को किसी अन्य देश शिफ्ट करने की भी मांग की थी। ऐसे में आईसीसी जब ऑनलाइन मीटिंग से मुद्दा सुलझाने में सफल नहीं हुआ तो उसने अपने दो सदस्यीय डेलिगेशन को बांग्लादेश भेजने का प्लान बनाया, ताकि बीसीबी को मनाया जा सके। इस पैनल में आईसीसी के एंटी-करप्शन और सिक्योरिटी हेड एंड्रयू एफग्रेव और आईसीसी के सीओओ संजोग गुप्ता शामिल थे, जो भारतीय नागरिक भी हैं।

आईसीसी डिलिगेशन का ये दौरा बांग्लादेश (Bangladesh) को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत में खेलने के लिए मनाने का आखिरी प्रयास माना जा रहा है लेकिन वीजा ना देने के कारण मामला बिगड़ सकता है। संजोग गुप्ता को बांग्लादेश ने वीजा क्यों नहीं दिया है, इसकी जानकारी सामने नहीं आ रही है लेकिन माना जा रहा है कि वो भारतीय हैं, शायद इसी वजह से जानबूझकर बांग्लादेश ने उन्हें वीजा नहीं दिया है।

ऐसे में संजोग गुप्ता के बगैर एंड्रयू एफग्रेव अकेले ही बांग्लादेश (Bangladesh) बोर्ड से बात कर रहे हैं। इसी वजह से बातचीत से मामला सुलझने की उम्मीद कम ही लग रही है।

भारत आने से बांग्लादेश (Bangladesh) क्यों कर रहा इनकार?

बांग्लादेश (Bangladesh) क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई के बीच काफी अच्छे सम्बन्ध थे लेकिन यह कहानी तब बिगड़ गई, जब भारतीय बोर्ड ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2026 के लिए शामिल बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया। मुस्ताफिजुर को केकेआर द्वारा रिलीज होने के कारण 9.2 करोड़ का भारी-भरकम नुकसान हुआ।

इसके बाद, बांग्लादेश (Bangladesh) क्रिकेट बोर्ड ने साफ़ कर दिया कि वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएंगे। बांग्लादेश को टूर्नामेंट के दौरान कोलकाता और मुंबई में अपने ग्रुप मैच खेलने हैं। टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से इनकार के अलावा बांग्लादेश ने अपने देश में आईपीएल की ब्राडकास्टिंग पर भी बैन लगा दिया।

बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत ना आने के फैसले को लेकर कड़ा रूख अपनाया हुआ है और अभी ऐसे कोई संभावना नहीं नजर आ रही है, जिससे कहा जाए कि उसका फैसला बदलेगा। अगर बांग्लादेश टूर्नामेंट का बहिष्कार करता है तो फिर उसे भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसके अलावा बीसीसीआई के साथ उसके संबंध और ज्यादा खराब हो सकते हैं। देखना होगा कि अगले कुछ दिनों में इस मामले को लेकर आईसीसी क्या समाधान निकालती है।

FAQs

बांग्लादेश ने आईसीसी के किस अधिकारी को वीजा नहीं दिया है?
संजोग गुप्ता
टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत में बांग्लादेश को अपने मुकाबले कहां खेलने हैं?
कोलकाता और मुंबई

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 3rd ODI MATCH PREDICTION: न्यूजीलैंड रचेगी इतिहास या इंडिया करेगी कमबैक, जाने तीसरे मैच की पिच रिपोर्ट, प्लेइंग 11, वेदर रिपोर्ट और स्कोर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!