Gautam Gambhir: भारतीय टीम में जगह बनाना हर किसी के लिए आसान नहीं होता. कई ऐसे भारतीय खिलाड़ी है जो बहुत ही गरीब से घर से आकर टीम इंडिया में महान बने हैं. लेकिन हर खिलाड़ी की किस्मत इतनी अच्छी नहीं रही है. कई खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिनका किस्मत ने साथ नहीं दिया. आज उसी एक खिलाड़ी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.
जिसे न तो भारतीय टीम के कोच रहे राहुल द्रविड़ ने मौका दिया और न ही अब गौतम गंभीर ने. इस खिलाड़ी ने अपने जीवन में महज़ एक ही अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला खेला है, इसके बाद खिलाड़ी को कभी खेलने का मौका नहीं दिया गया.
कुलदीप सेन को नहीं मिल रहा मौका
आज हम आपको जिस खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं वे बेहद सामान्य परिवार से आते हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं कुलदीप सेन की. जी हाँ, कुलदीप सेन बिलकुल सामान्य घर से आते हैं, कुलदीप पिता एक नाई है वो अपना सैलून चलाते हैं. ऐसे सामान्य घर से आने वाले खिलाड़ी को न तो कोच राहुल द्रविड़ ने कभी मौका दिया और न ही नए कोच बने गौतम गंभीर ने.
कुलदीप सेन आईपीएल में खेलते है और अपना जलवा बिखेरते हैं. बता दें कुलदीप ने ऐसा नहीं है की भारत के लिए कोई मुक़ाबला नाही खेला है. टीम की ओर से उन्हें महज़ एक ही मुक़ाबले में जगह दी गयी थी.
कैसा रहा है करियर
कुलदीप सेन को साल 2022 में मौका मिला था. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ चुना गया था. उस मुक़ाबले में गेंदबाज़ कुलदीप सेन ने दो विकट अपने नाम किया था. कुलदीप ने 5 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट चटकाए थें. कुलदीप का स्ट्राइक रेट 15.0 का था. बता दें टेस्ट और टी20 में अब तक उन्होंने भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है. हलाकि वो आईपीएल का मुक़ाबला खेलते हैं.
कुलदीप ने आईपीएल में कुल 12 मुक़ाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 27.64 की एवरेज से 14 विकेट चटकाए हैं. इसके साथ ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी उनका योगदान अच्छा रहा है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 22 मैचों में 60 विकेट चटकाए हैं. देखने वाली बात होगी कि क्या कोच गंभीर उनको मौका देते है या नहीं.