Batsman who scored 21 thousand runs announced his retirement, will not play international cricket after Champions Trophy

(Champions Trophy): इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना अपने आप में ही मुश्किल काम है लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे होते है जो न सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते है बल्कि उसमें काफी अच्छा प्रदर्शन भी करते है. ऐसे ही एक खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से दुनिया के गेंदबाजों की नाक में दम करके रखा हुआ था, लेकिन अब वो इस चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के बाद संन्यास ले सकता है. इस बल्लेबाज ने अपने बलबूते पर अपनी टीम के बल्लेबाजी क्रम को काफी समय तक अपने कन्धों पर उसका जिम्मा उठाया है.

Champions Trophy के बाद वेन डर डुसेन ले सकते हैं संन्यास

21 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद नहीं खेलेगा इंटरनेशनल क्रिकेट 1

आपको बता दें, कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वेन डर डुसेन है. रासी वेन डर डुसेन ने कहा है कि ये चैंपियंस ट्रॉफी उनका आखिरी हो सकता है. वो अभी सिर्फ 36 साल के है और अभी ही वो संन्यास ले सकते है. उनका ये फैसला साउथ अफ्रीका के नए उभरते हुए खिलाड़ियों को मौका देने की वजह से भी हो सकता है. क्योंकि, रासी वेन डर डुसेन की पिछली कुछ समय से फॉर्म अच्छी नहीं है जिसकी वजह से वो ये फैसला ले सकते है.

युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए उठा सकते हैं ये कदम

उन्होंने बताया कि बहुत से युवा खिलाड़ियों की साउथ अफ्रीका क्रिकेट में भरमार है लेकिन उन्हें तभी मौका मिलेगा जब वो रिटायर होंगे इसलिए वो इस चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकते है. रासी वेन डर डुसेन ने डिविलियर्स, डुप्लेसिस और अमला के जाने के बाद टीम जब ट्रांजीशन फेज में थी तब उन्होंने ही बल्लेबाजी क्रम की जिम्मेदारी संभाली थी और कुछ समय तक टीम को अपने कंधो पर लेकर चले थे. जिसकी वजह से वो कुछ समय तक दुनिया के नंबर एक बल्लेबाजों में से थे.

ऐसे हैं रासी वेन डर डुसेन के आंकड़े

वहीँ अगर उनके आंकड़े देखें जाये तो उन्होंने, 18 टेस्ट मैचों में 30.16 की औसत से 905 रन बनाये है. वहीँ वनडे में उन्होंने 69 मैचों में 48.38 की औसत से 2516 रन बनाये थे. वहीँ टी20 में उन्होंने 50 मैचों में 33.97 की औसत से 1257 रन बनाये है. वहीँ उनके अगर घरेलू क्रिकेट में आंकड़े देखें, तो तीनों फॉर्मेट को मिलाकर उन्होंने लगभग 21 हज़ार रन बनाये है.

Also Read: न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स, 150kmph वाले 6 तगड़े तेज गेंदबाज शामिल