7 Runs in One Ball: क्रिकेट के मैदान पर कई बार अजीबोगरीब चीजें देखने को मिल जाती हैं, तो कई बार कुछ ऐसा भी देखने को मिल जाता है जो मजाक का विषय भी बन जाता है। इस मामले में पाकिस्तान की टीम सबसे आगे है, जिसके बल्लेबाज, गेंदबाज या फिर फील्डर कुछ ऐसा कर देते हैं जो मजाक का विषय बन जाता है और वीडियो वायरल हो जाते हैं।
कुछ ऐसा ही नजारा अब एक लोकल मैच में देखने को मिला है, जहां बल्लेबाज ने सिर्फ गेंद को हल्के से खेला लेकिन इसके बावजूद उसे कुल 7 रन मिल गए। अब यह कैसे संभव हुआ, इसके बारे में पूरी जानकारी हम आपको आगे देंगे। फिलहाल इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है।
पाकिस्तान लेवल वाली फील्डिंग से बल्लेबाज को हुआ फायदा
सोशल मीडिया पर लोकल टूर्नामेंट के मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि बल्लेबाज को जहां मुश्किल से सिर्फ 1 रन मिलना था, वहां उसे कुल 7 रन मिल गए। इसका सारा श्रेय विपक्षी खिलाड़ियों की खराब फील्डिंग को जाता था, जिन्होंने एक के बाद एक ओवरथ्रो किए और इसका फायदा बल्लेबाज को मिल गया।
बल्लेबाज ने आगे बढाकर शॉट खेला लेकिन गेंद पॉइंट के फील्डर के पास चली गई। थ्रो के आने तक बल्लेबाजों ने 1 रन भाग लिया लेकिन ओवरथ्रो के कारण उन्हें दूसरे रन का मौका मिल गया। जब दूसरे फील्डर ने गेंद फेंकी तो फिर से ओवरथ्रो देखने को मिला और बल्लेबाजों ने दौड़कर 2 रन भागे। तभी फील्डर ने फिर से गेंद को उठाकर विकेटकीपर के छोर पर फेंका लेकिन वहां भी मिसफील्ड हुई और गेंद ओवरथ्रो के कारण बाउंड्री तक चली गई।
इस तरह खराब फील्डिंग की हैट्रिक देखने को मिली और बल्लेबाजों ने खूब फायदा उठाया। वहीं फील्डिंग करने वाली टीम रन लुटाती रही लेकिन बल्लेबाज को रन आउट नहीं कर पाई।
आप भी देखिए वीडियो:
🚨 INSPIRED BY PAKISTAN CRICKET TEAM 🚨
– Hat trick of miss fielding in a row, that gave away 7 runs, but fielding team were not able to get the batters run-out 😅
– A Must Watch Video 😂 pic.twitter.com/3l28rGn82r
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) August 31, 2025
पाकिस्तान टीम का भी कई बार उड़ चुका है मजाक
क्रिकेट के इतिहास में जब भी खराब फील्डिंग का नाम आता है तो इसमें पाकिस्तान का नाम जरूर शामिल किया जाता है। पाकिस्तान की तरफ से कई बार फील्डिंग में ऐसा प्रदर्शन देखने को मिला जो मजाक का कारण बन गया। कई बार पाकिस्तानी फील्डर कैच लेने जाते हैं और फिर एक-दूसरे पर निर्भर रहकर गेंद को पकड़ते ही नहीं है। कई बार गेंदबाज भी बल्लेबाज को डराने के लिए थ्रो करते देंगे और फिर पीछे विकेटकीपर के गेंद ना पकड़ पाने के कारण चौका मिल गया।
बता दें कि आमतौर पर ओवर थ्रो की स्थिति तब पैदा होती है, जब फील्डर के द्वारा फेंकी गई गेंद को कोई सही से ना पकड़े या फिर वहां कोई मौजूद ना हो। कई बार खिलाड़ी क्विक सिंगल में रन आउट करने का मौका खोजते हैं और इसी प्रयास में तेजी से गेंद पकड़कर थ्रो करते हैं लेकिन इसका फायदा विपक्षी टीम को फ्री के रनों के रूप में मिल जाता है।