Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

बल्लेबाज ने बॉल की प्लेड, लेकिन बल्लेबाज को मिल गए कुल 7 रन, दिमाग हिला देने वाला VIDEO हुआ वायरल

बल्लेबाज ने बॉल की प्लेड, लेकिन बल्लेबाज को मिल गए कुल 7 रन, दिमाग हिला देने वाला VIDEO हुआ वायरल

7 Runs in One Ball: क्रिकेट के मैदान पर कई बार अजीबोगरीब चीजें देखने को मिल जाती हैं, तो कई बार कुछ ऐसा भी देखने को मिल जाता है जो मजाक का विषय भी बन जाता है। इस मामले में पाकिस्तान की टीम सबसे आगे है, जिसके बल्लेबाज, गेंदबाज या फिर फील्डर कुछ ऐसा कर देते हैं जो मजाक का विषय बन जाता है और वीडियो वायरल हो जाते हैं।

कुछ ऐसा ही नजारा अब एक लोकल मैच में देखने को मिला है, जहां बल्लेबाज ने सिर्फ गेंद को हल्के से खेला लेकिन इसके बावजूद उसे कुल 7 रन मिल गए। अब यह कैसे संभव हुआ, इसके बारे में पूरी जानकारी हम आपको आगे देंगे। फिलहाल इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है।

पाकिस्तान लेवल वाली फील्डिंग से बल्लेबाज को हुआ फायदा

सोशल मीडिया पर लोकल टूर्नामेंट के मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि बल्लेबाज को जहां मुश्किल से सिर्फ 1 रन मिलना था, वहां उसे कुल 7 रन मिल गए। इसका सारा श्रेय विपक्षी खिलाड़ियों की खराब फील्डिंग को जाता था, जिन्होंने एक के बाद एक ओवरथ्रो किए और इसका फायदा बल्लेबाज को मिल गया।

बल्लेबाज ने आगे बढाकर शॉट खेला लेकिन गेंद पॉइंट के फील्डर के पास चली गई। थ्रो के आने तक बल्लेबाजों ने 1 रन भाग लिया लेकिन ओवरथ्रो के कारण उन्हें दूसरे रन का मौका मिल गया। जब दूसरे फील्डर ने गेंद फेंकी तो फिर से ओवरथ्रो देखने को मिला और बल्लेबाजों ने दौड़कर 2 रन भागे। तभी फील्डर ने फिर से गेंद को उठाकर विकेटकीपर के छोर पर फेंका लेकिन वहां भी मिसफील्ड हुई और गेंद ओवरथ्रो के कारण बाउंड्री तक चली गई।

इस तरह खराब फील्डिंग की हैट्रिक देखने को मिली और बल्लेबाजों ने खूब फायदा उठाया। वहीं फील्डिंग करने वाली टीम रन लुटाती रही लेकिन बल्लेबाज को रन आउट नहीं कर पाई।

आप भी देखिए वीडियो:

पाकिस्तान टीम का भी कई बार उड़ चुका है मजाक

क्रिकेट के इतिहास में जब भी खराब फील्डिंग का नाम आता है तो इसमें पाकिस्तान का नाम जरूर शामिल किया जाता है। पाकिस्तान की तरफ से कई बार फील्डिंग में ऐसा प्रदर्शन देखने को मिला जो मजाक का कारण बन गया। कई बार पाकिस्तानी फील्डर कैच लेने जाते हैं और फिर एक-दूसरे पर निर्भर रहकर गेंद को पकड़ते ही नहीं है। कई बार गेंदबाज भी बल्लेबाज को डराने के लिए थ्रो करते देंगे और फिर पीछे विकेटकीपर के गेंद ना पकड़ पाने के कारण चौका मिल गया।

बता दें कि आमतौर पर ओवर थ्रो की स्थिति तब पैदा होती है, जब फील्डर के द्वारा फेंकी गई गेंद को कोई सही से ना पकड़े या फिर वहां कोई मौजूद ना हो। कई बार खिलाड़ी क्विक सिंगल में रन आउट करने का मौका खोजते हैं और इसी प्रयास में तेजी से गेंद पकड़कर थ्रो करते हैं लेकिन इसका फायदा विपक्षी टीम को फ्री के रनों के रूप में मिल जाता है।

FAQs

क्रिकेट में ओवरथ्रो क्या होता है??
ओवरथ्रो आमतौर पर तब होता है जब कोई क्षेत्ररक्षक बल्लेबाज को रन आउट करने के प्रयास में स्टंप पर निशाना साधता है, लेकिन असफल रहता है, हालांकि कभी-कभी ऐसा गेंद पकड़ने को खड़े फील्डर की गलती के कारण भी होता है।
क्रिकेट में एक बॉल पर ज्यादा से ज्यादा कितने रन बना सकते हैं?
क्रिकेट में एक लीगल गेंद पर वैसे तो अधिकतम 6 रन ही बन सकते हैं। लेकिन गेंद नो बॉल हो और छक्का मार दिया जाए तो 7 रन हो सकते हैं। वहीं अगर कई बार ओवरथ्रो हो और बाउंड्री भी मिल जाए तो फिर ज्यादा रन बन सकते हैं। ऐसे में इसका सही आकलन करना मुश्किल है।

यह भी पढ़ें: New Zealand के खिलाफ 5 T20 मैचों के लिए 15 सदस्यीय Team India कुछ ऐसी होगी, ‘ATTITUDE’ दिखाने वाले 3 खिलाड़ियों को भी जगह

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!