Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ने एडिलेड ODI से पहले ही ले लिया रिटायरमेंट, बोला ‘बस मेरा करियर खत्म….’

10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ने Adelaide ODI से पहले ही ले लिया रिटायरमेंट, बोला 'बस मेरा करियर खत्म....'

Batter Retirement Before Adelaide ODI: टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत हो चुकी है और दोनों के बीच सबसे पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

अब 23 अक्टूबर को एडिलेड वनडे (Adelaide ODI) में टीम इंडिया वापसी का प्रयास करेगी। हालांकि, इस मुकाबले से पहले भारतीय फैंस के लिए एक दुखद खबर सामने आई, क्योंकि 10,000 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया।

Adelaide ODI से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी ने लिया संन्यास

Adelaide ODI से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी ने लिया संन्यास

आप में से काफी सारे फैंस चिंता में पड़ गए होंगे की एडिलेड वनडे (Adelaide ODI) से पहले किस भारतीय खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया। काफी सारे लोगों के मन में तो रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम भी आया होगा, क्योंकि इन दोनों के रिटायरमेंट की भी चर्चा हो रही है।

हालांकि, हम आपको बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया एडिलेड वनडे (Adelaide ODI) से पहले रोहित और विराट या फिर दौरे पर मौजूद किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने संन्यास नहीं लिया है। जिस खिलाड़ी ने संन्यास लिया है, उसका नाम परवेज रसूल है, जो कई सालों से टीम इंडिया के लिए नहीं खेले हैं और अब अचानक उन्होंने अपने करियर पर विराम लगाने की घोषणा कर दी।

परवेज रसूल ने Adelaide ODI से पहले क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

भारत के लिए सिर्फ 2 मैच खेलने वाले 36 वर्षीय परवेज रसूल ने सोमवार (20 अक्टूबर) को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की जानकारी बीसीसीआई और अपने राज्य क्रिकेट संघ को दे दी। रसूल ने अपने संन्यास के बाद, बयान में कहा:

“भारत के लिए खेलना मेरे जीवन का सबसे गर्व का क्षण था। जम्मू-कश्मीर से आकर, जो क्रिकेट में ज्यादा जाना-पहचाना नहीं था, मैं उस क्षेत्र से पहला व्यक्ति बना जिसने भारत और आईपीएल के लिए खेला। मुझे अपनी यात्रा पर गर्व है।”

“हालांकि, मैं अब पेशेवर क्रिकेट से दूर हो रहा हूँ, मैं इस खेल से जुड़ा रहूंगा — जुनून के लिए खेलते रहूंगा, युवा प्रतिभाओं का मार्गदर्शन करूंगा, और उस खेल को लौट कर दूँगा जिसने मेरे जीवन का आकार दिया है।”

टीम इंडिया की तरफ से खेलने वाले जम्मू एंड कश्मीर के पहले क्रिकेटर

स्पिन ऑलराउंडर परवेज रसूल ने भारत के लिए भले ही सिर्फ 2 मैच खेले हों लेकिन जब उन्होंने 2014 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था तो इतिहास रच दिया था। दरअसल, परवेज जम्मू एंड कश्मीर से इंटरनेशनल लेवल पर टीम इंडिया के लिए खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए थे। उनके इस ड्रीम मोमेंट ने जरूर वहां के कई युवा खिलाड़ियों को भी भारत के लिए खेलने का हौसला दिया होगा।

घरेलू क्रिकेट के दिग्गजों में परवेज रसूल का नाम भी शामिल

परवेज रसूल को भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना जलवा दिखाने का ज्यादा मौका ना मिला हो लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से घरेलू क्रिकेट में अपना नाम दिग्गजों की लिस्ट में जरूर शामिल किया। परवेज के नाम फर्स्ट क्लास में 5648, लिस्ट ए में 3982 और टी20 में 840 रन दर्ज हैं।

इस तरह उन्होंने अपने 17 साल के करियर में कुल 10470 रन बनाए। परवेज रसूल का गेंदबाजी में भी जलवा रहा। रसूल ने फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20 में कुल मिलाकर 633 विकेट अपने नाम किए। इंटरनेशनल क्रिकेट में परवेज के नाम 5 रन और 3 विकेट दर्ज हैं। वहीं, आईपीएल में रसूल ने 11 मैचों में 17 रन बनाने के साथ ही 4 विकेट भी लिए।

FAQs

10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले किस बल्लेबाज ने Adelaide ODI से पहले संन्यास ले लिया है?
10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले परवेज रसूल ने Adelaide ODI से पहले संन्यास ले लिया है।
परवेज रसूल ने टीम इंडिया के लिए कितने मैच खेले?
परवेज रसूल ने टीम इंडिया के लिए सिर्फ 2 मैच खेले।

यह भी पढ़ें: Australia vs India, 2nd ODI MATCH PREVIEW: ऑस्ट्रेलिया रखेगी दबदबा कायम या भारत करेगी पलटवार? प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड, इंजरी अपडेट

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!