Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

क्रिस गेल-एबी डिविलियर्स-डेविड वॉर्नर के बल्लेबाजी आंकडें, तीनों में से ये खिलाड़ी निकल रहा सर्वश्रेष्ठ

क्रिस गेल-एबी डिविलियर्स-डेविड वॉर्नर के बल्लेबाजी आंकडें, तीनों में से ये खिलाड़ी निकल रहा सर्वश्रेष्ठ

Chris Gayle: आईपीएल (IPL) में एक से बढ़कर एक बड़े खिलाड़ी खेले है और उन्होंने अपने दम पर टीमों को न जाने कितने मैच जीता चुके है. डेविड वार्नर, यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल और मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स ने कई सालों तक अपनी टीमों को आईपीएल में अपने कंधो पर पर ढोया है. इन्हीं खिलाड़ियों के इर्द गिर्द ही इनका बल्लेबाजी क्रम घूमता था और उसके बाद भी ये ज्यादातर सफल हुए थे और अपनी टीम को ख्याति प्राप्त कराने में मदद की थी.

इन्होने अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम को कई बार प्लेऑफ में ले गए है. इन तीनों ने टी20 फॉर्मेट को भी अपनी बल्लेबाजी से नयी दिशा दी थी. इन तीनों ने एक साथ ही अपनी सारी क्रिकेट खेली है इसलिए इन तीनों की तुलना भी की जा सकती है. क्योंकि किसी भी महानता का पता तब ही चलता है जब वो अपने साथ खेलने वाले खिलाड़ियों से आगे निकलता है और उनसे अच्छा करता है.

Chris Gayle, DeViliers और Warner में तुलना

क्रिस गेल-एबी डिविलियर्स-डेविड वॉर्नर के बल्लेबाजी आंकडें, तीनों में से ये खिलाड़ी निकल रहा सर्वश्रेष्ठ 1

क्रिस गेल- यूनिवर्स बॉस के नाम से जाने जाने वाले क्रिस गेल (Chris Gayle) ने वास्तव में टी20 क्रिकेट खेलने की सोच बदल दी थी. वो उस समय टी20 क्रिकेट में आक्रामकता से खेलते थे जब कोई सोचता भी नहीं था.

वो पॉवरप्ले में तो गेंदबाजों का जीना हराम ही करते थे और उसके साथ वो बीच के ओवरों में किसी गेंदबाज को नहीं बख्शते थे. गेल ने साल 2011 में 175 रनों की पारी खेली थी जिसमें उन्होंने सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी. उन्होंने आज से 14 साल पहले ये पारी खेली थी और आज भी उनका टी20 में ये रिकॉर्ड कायम है.

गेल ने उसके बाद भी ऐसी कई पारियां खेली है जहाँ उन्होंने गेंदबाजों की हालत ख़राब कर दी थी. वो एकलौते ऐसे बल्लेबाज थे जो अपने समय से पहले वो क्रिकेट खेलते थे जो आज के समय में खेली जा रही है.

गेल ने आईपीएल (IPL) में तो रन बनाये ही है और साथ में उन्होंने दुनिया भर की टी20 लीग में काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए खूब रन बनाये है जिसके कारण वो आज भी टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है.

ऐसा हैं Chris Gayle का IPL में प्रदर्शन

वहीँ अगर गेल (Chris Gayle) का आईपीएल (IPL) में ही रिकॉर्ड देखें तो वो भी काफी अच्छा है. उन्होंने आईपीएल में 142 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 141 पारियों में 39.72 की औसत और 148.96 के स्ट्राइक रेट से 4965 है. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 31 शतक लागए है. यहीं नहीं दो बार ऑरेंज कैप भी जीत चुके है. वो अपने दम पर टीम को फाइनल तक भी ले गये है हालांकि फाइनल जिताने में सफल नहीं रहे है.

एबी डिविलयर्स- साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलयर्स (AB DeViliers) ने क्रिकेट में नए और अनोखे शॉट्स के दम पर अपनी पहचान बनायीं थी. वो ऐसी जगह पर शॉट्स खेलते थे जहाँ पर फील्डर लगाना काफी मुश्किल होता था. जिसके चलते वो टी20 में इतने सफल बल्लेबाज थे. डिविलयर्स ने अपने करियर में कई ऐसी पारियां खेली है जिन पर यकीन करना काफी मुश्किल होता है. डिविलयर्स ने अपने टी20 करियर में बहुत से ऐसे मैच जिताये है जिनपर भरोसा भी नहीं होता है.

वो वाहिद उन बल्लेबाजों में से है जो तीनों फॉर्मेट में सफल हुए है. उन्होंने एक साथ तीनों फॉर्मेट में डॉमिनेट भी किया है. अक्सर वो गेंदबाज जिन्होंने डिविलयर्स के साथ खेला है वो बताते है कि उनको गेंदबाजी करना काफी कठिन होता था. क्योंकि वो ऐसी जगह पर शॉट्स मारते थे जहाँ फील्डर्स को लगाना बहुत कठिन होता था.

डिविलयर्स ने आईपीएल में भी उतनी ही सफलता हासिल की है जितनी उनको बाकी फॉर्मेट में मिली थी. वो आईपीएल के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से थे. जिन्होंने आईपीएल को बदलने का काम किया था.

ऐसा है AB DeViliers का IPL में रिकॉर्ड

वहीँ अगर डिविलयर्स के आईपीएल में प्रदर्शन देखें, तो वो काफी शानदार है. उन्होंने आईपीएल में 184 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 170 पारियों में 39.70 की औसत और 151.68 के स्ट्राइक रेट से 5162 रन बनाये है. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 40 अर्धशतक लगाए थे.

डेविड वार्नर- ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्षों तक शानदार प्रदर्शन किया है. वार्नर ने आईपीएल में भी सालों तक अपनी टीम को कैरी की है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए एकलौते टी20 वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी. वार्नर भी उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से थे जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में अच्छा किया है.

हालाँकि वार्नर की बात ज्यादा नहीं होती है लेकिन वो सबसे निरंतर बल्लेबाजों में से एक थे. उन्होंने आईपीएल में अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की बल्लेबाजी क्रम में कई सालों तक उठाया है. यहीं नहीं उन्होंने अपनी टीम के लिए काफी अच्छा किया है. वार्नर ने आईपीएल (IPL) में लगातार कई सालों तक निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है।

डेविड वॉर्नर ने बतौर कप्तान भी अपनी टीम का नेतृत्व काफी अच्छे से किया था। डेविड वॉर्नर ने उस मिथ्या को भी तोड़ा था कि बिना आक्रामक बल्लेबाजी किए भी तीनों फॉर्मेट में सफलता हासिल की जा सकती है। वो बल्लेबाजी में बहुत कम जोखिम उठाते थे लेकिन इसके बाद भी वो तेजी से रन बनाने में सफल हो जाते थे।

ऐसा हैं David Warner का IPL में प्रदर्शन

वॉर्नर का आईपीएल में रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है। उन्होंने आईपीएल में 184 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 184 पारियों में 40.52 की औसत और 139.77 के स्ट्राइक रेट से 6565 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 4 शतक लगाए है और 62 अर्धशतक लगाए है। उनकी निरंतरता का पता इससे चलता है कि उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाए है।

निष्कर्ष– वहीं इन तीनों बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी से नए आयाम स्थापित किए थे। इन तीनों के रिकॉर्ड भी लगभग बराबर है। लेकिन अगर इन तीनों में से किसी एक को चुना जाए तो उसमें काफी मुश्किलात का सामना करना पड़ेगा।

क्योंकि इन सभी के रिकॉर्ड एक समान है। फिर भी अगर एक का इंपैक्ट ज्यादा हो तो वो एबी डिविलियर्स हो सकते है। क्योंकि इन सभी में से डिविलियर्स का स्ट्राइक रेट ज्यादा है। हालांकि डिविलियर्स का बड़े मैचों में प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं है।

लेकिन अगर लेखक की राय जानी जाए तो डेविड वॉर्नर इन सब में से ज्यादा सक्षम बल्लेबाज है। क्योंकि उन्होंने अकेले दम पर अपनी टीम को कई सालों तक अकेले कैरी किया है और अपनी टीम को आईपीएल भी जिताया है। जबकि गेल और डिविलियर्स फाइनल तक टीम को ले जाने में सफल हुए है लेकिन खिताब नहीं जीता पाए है।

Also Read: 6,6,6,6,4,4,4,4..’,इकाना में नवाबी स्वैग, Pooran-Markram तूफानी पारी के आगे Gujrat Titansने किया सरेंडर, 6 विकेट से LSG की शानदार जीत

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!