Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

बावुमा(कप्तान), ब्रेविस, रबाडा, मार्करम, महाराज…. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अफ्रीका टीम की हुई घोषणा

बवुमा(कप्तान), ब्रेविस, रबाडा, मार्कम, महाराज.... भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए South Africa टीम की हुई घोषणा

South Africa Test Squad For India Series: दक्षिण अफ्रीका की टीम इस समय एशियाई दौरे पर है। हाल ही में उसने पाकिस्तान के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली और अब उसे भारत आना है। भारत में भी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत 2 मैच खेलने हैं।

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 14 नवंबर से कोलकाता में करना है। इस सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपना 15 सदस्यीय स्क्वाड घोषित कर दिया है।

South Africa के कप्तान टेम्बा बावुमा की हुई वापसी

South Africa के कप्तान टेम्बा बावुमा की हुई वापसी

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा शामिल नहीं थे, क्योंकि वह अपनी इंजरी से उबर नहीं पाए थे। उनकी जगह एडेन मार्करम ने कप्तानी की थी और सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई। हालांकि, अब बावुमा फिट हो गए हैं और भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज (India vs South Africa) में दक्षिण अफ्रीका के स्क्वाड की कमान संभालेंगे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए डेविड बेडिंघम की जगह ली है। 

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टेम्बा बावुमा गेम टाइम हासिल करने के लिए दक्षिण अफ्रीका ए टीम (South Africa A)से जुड़ेंगे और इंडिया ए के खिलाफ बेंगलुरु में 6 नवंबर से होने वाले दूसरे चार दिवसीय मैच में हिस्सा लेंगे। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ए को भी भारत का दौरा करना है और इंडिया ए के खिलाफ दो चार दिवसीय और 3 वनडे मुकाबले खेलने हैं।

इन 3 स्पिन गेंदबाजों पर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने लगाया दांव

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के लिए पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज को ड्रा कराने में अहम भूमिका निभाने वाले केशव महाराज, साइमन हार्मर और सेनुरन मुथुसामी की तिकड़ी को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी स्क्वाड में बरकरार रखा गया है। इन तीनों ही स्पिनर्स ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में कुल 31 विकेट चटकाए।

हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ केशव महाराज की गैरमौजूदगी में पहला टेस्ट खेलने वाले ऑफ स्पिनर प्रेनेलन सुब्रायेन को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। सुब्रायेन को इसलिए खेलने का मौका मिल गया था, क्योंकि महाराज ग्रोइन स्ट्रेन से रिकवर हो रहे थे। जैसे ही महाराज फिट होकर वापस आए, सुब्रायेन को प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिया गया और अब उनका चयन भारत दौरे के लिए स्क्वाड में ही नहीं हुआ है।

South Africa के टेस्ट स्क्वाड में ये खिलाड़ी भी शामिल

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी विभाग में एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, जुबैर हमजा और रयान रिकेलटन शामिल हैं। तेम्बव बावुमा की वापसी से बल्लेबाजी और मजबूत हो गई है। विकेटकीपर की भूमिका काइल वेरेन संभालेंगे।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम के तेज गेंदबाज़ी विभाग की अगुवाई कगिसो रबाडा कर रहे हैं, जबकि उनके साथ ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश, वियान मुल्डर और मार्को यानसेन भी मौजूद होंगे। तेज गेंदबाज लुंगी एनगीडी अभी तक फिट नहीं हो पाए हैं और पाकिस्तान के बाद, भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए हैं।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड

टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन, डेवाल्ड ब्रेविस, जुबैर हमजा, टोनी डी जॉर्जी, कॉर्बिन बॉश, वियान मुल्डर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा, साइमन हार्मर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

मैच तारीख समय (IST) स्थान
पहला टेस्ट 14 नवंबर 2025 9:30 AM कोलकाता
दूसरा टेस्ट 22 नवंबर 2025 9:30 AM गुवाहाटी

FAQs

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने स्क्वाड में कितने खिलाड़ियों का चयन किया है?
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों का चयन किया है।
दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए किसे कप्तानी सौंपी है?
दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टेम्बा बावुमा को कप्तानी सौंपी है।

यह भी पढ़ें: रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये 2 खिलाड़ी, लेकिन कप्तान सूर्या कैनबरा टी20 की प्लेइंग XI में जगह देने की जिद्द पर अड़े

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!