Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

गली क्रिकेट का रूल लागू करने जा रहा BBL, जिसे मिलेगी बैटिंग वो नहीं करा सकेगा बोलिंग, जानें सारा नियम

गली क्रिकेट का रूल लागू करने जा रहा BBL, जिसे मिलेगी बैटिंग वो नहीं करा सकेगा बोलिंग, जानें सारा नियम

BBL New Rule: ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग को हमेशा से ही कुछ नया आजमाने के लिए जाना जाता रहा है। हर सीजन लीग में कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। ऐसा ही सिलसिला अगले सीजन में भी देखने को मिलने वाला है, जिसकी घोषणा अभी से कर दी गई है।

जी हां, BBL के आगामी सीजन यानी 2026-26 के सीजन में एक नया नियम देखने को मिलेगा, जिसमें एक टीम ऐसे खिलाड़ी को चुन सकती है, जो सिर्फ बल्लेबाजी करेगा और एक ऐसा खिलाड़ी जो सिर्फ फील्डिंग करेगा।

BBL 2026-27 में देखने को मिलेगा ‘नामित बल्लेबाज और फील्डर’ का नियम

गली क्रिकेट का रूल लागू करने जा रहा BBL, जिसे मिलेगी बैटिंग वो नहीं करा सकेगा बोलिंग, जानें सारा नियम

बिग बैश लीग में कई बड़े खिलाड़ी खेलते हैं, जो नहीं चाहते कि उन्हें फील्डिंग के दौरान चोट लगे। इसी वजह से अब उनकी सहलूहियत के लिए BBL में एक नया नियम लागू किया गया है, जो नामित बल्लेबाज और फील्डर का है। यह नियम 2026-27 के सीजन से प्रभावी होगा। इसके तहत दोनों टीमों को बैट फ्लिप के दौरान एक ‘नामित बल्लेबाज’ चुनने का विकल्प दिया गया है।

इसका मतलब है कि नामित खिलाड़ी केवल बल्लेबाजी कर सकता है, गेंदबाजी या फील्डिंग नहीं कर सकता। यदि टीमें किसी नामित बल्लेबाज को चुनती हैं, तो उन्हें एक ‘नामित फील्डर’ भी चुनना होगा। यह खिलाड़ी गेंदबाजी नहीं कर सकता, लेकिन मैच के दौरान केवल फील्डिंग और विकेटकीपिंग कर सकता है।

यह नियम IPL में लागू होने वाले इम्पैक्ट प्लेयर नियम के समान है, जहां टीमों को किसी भी भूमिका में एक खिलाड़ी की जगह दूसरे खिलाड़ी को उतारने की अनुमति होती है। हालांकि, नामित खिलाड़ी का नियम अनिवार्य नहीं है और टीमें नामित बल्लेबाज और फील्डर का नाम न देने का विकल्प चुन सकती हैं। ऐसे में वे सिर्फ अपनी प्लेइंग 11 का चयन करेंगी।

BBL के नए रूल को मिला रिकी पोंटिंग का समर्थन

बिग बैश लीग में अगले सीजन से लागू होने वाले नामित बल्लेबाज और फील्डर के नियम को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का समर्थन मिला है और उन्होंने इसे खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद बताया है। पोंटिंग ने कहा,

“इनमें से कुछ खिलाड़ी अपने करियर के ऐसे पड़ाव पर हो सकते हैं जहां उन्हें लगता है कि वे मैदान पर ज्यादा प्रभाव नहीं डाल सकते। वे मैदान पर खेलते समय चोट लगने को लेकर भी चिंतित हो सकते हैं, जो इसका एक बड़ा पहलू है। टूर्नामेंट भी ऐसे खिलाड़ियों को खोना नही चाहेगा, खासकर इस चरण में जब बड़े मुकाबले आने वाले हैं। हम सभी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को खेलते देखना चाहते हैं, इसलिए अगर यह नियम इसमें मदद करता है और टूर्नामेंट की निरंतरता बनाए रखता है, तो यह बहुत अच्छी बात है।”

मिचेल मार्श और क्रिस लिन जैसे खिलाड़यों को करियर लंबा करने में मिल सकती है मदद

BBL के इस नए नियम से उन खिलाड़ियों को अपना करियर लंबा करने में मदद मिल सकती है, जिनके ऊपर फील्डिंग के दौरान इंजरी का खतरा मंडराता रहता है। इस मामले में एडिलेड स्ट्राइकर्स के रिकॉर्ड रन-स्कोरर क्रिस लिन और पर्थ स्कॉर्चर्स के स्टार मिचेल मार्श को मुख्य रूप से शामिल किया जा सकता है। लिन की उम्र हो चुकी है और वो ज्यादा फायदा बल्ले से ही टीम को पहुंचा सकते हैं। वहीं, मार्श भी अब सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में ही ज्यादा खेलते हैं और गेंदबाजी नहीं करते। इसी वजह से आईपीएल में भी उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

अब, BBL के नए नियम के तहत सिर्फ बल्लेबाजी के लिए खिलाड़ी को चुन सकते हैं तो लिन और मार्श को राहत मिल सकती है। टीमें इन्हें नामित बल्लेबाज के रूप में चुनकर फायदा ले सकती हैं और बाद में नामित फील्डर को फील्डिंग के लिए उतार सकती हैं, ताकि इन्हें इंजरी से बचाया जा सके।

FAQs

BBL के अगले सीजन से कौन सा नया नियम लागू होगा?
नामित बल्लेबाज और फील्डर
BBL का नया नियम किसके लिए फायदेमंद होगा?
सीनियर खिलाड़ी

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम के 5 सबसे प्रभावशाली लोगों का हुआ ऐलान, विराट कोहली ने बनाई इस स्थान पर जगह

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!