BCCI: भारत को अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। इस का आरंभ 20 होगा जोकि 4 अगस्त तक खेला जाएगा। जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम का ऐलान कर लिया है। बोर्ड ने इस टीम की कमान शुभमन गिल के हाथ में थमाई है। अब यहां से एक नए दौर का आरंभ हो रहा।
गिल की कप्तानी में युवा भारतीय टीम इंग्लैंड की धरती पर उन्हें उनके ही घर में हराने के लिए उतरेगी। इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 वनडे के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें बोर्ड ने युवाओं को मौका दिया है। इस टीम में वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे को मौका दिआ गया है।
इंग्लैंड के खिलाफ 5 ODI के लिए भी BCCI ने किया टीम का ऐलान
भारतीय सीनियर टीम को जून में 5 मैचो की टेस्च सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है जिसके लिए कल बीसीसीआई (BCCI) ने टीम का ऐलान भी कर दिया है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम की कमान शुभमन गिल को थमाई है।
इस सीरीज के बीच में ही भारत की जूनियर टीम को भी इंग्लैंड का दौरा करना है। दरअसल भारतीय अंडर- 19 टीम को 24 जून से इंग्लैंड के साथ खेलना है। जिसके लिए बीसीसीआई ने पहले ही टीम का ऐलान कर दिया है। भारत की अंडर- 19 टीम को इंग्लैंड के साथ 50 ओवर की सीरीज खेलना है।
India U19 squad for Tour of England announced.
🗓️June 24 to July 23, 2025India U19 Squad: Ayush Mhatre (Captain), Vaibhav Sooryavanshi, Vihaan Malhotra, Maulyarajsinh Chavda, Rahul Kumar, Abhigyan Kundu (Vice-Captain & WK), Harvansh Singh (WK), R S Ambrish, Kanishk Chouhan,… pic.twitter.com/LxktzpeEAy
— General Knowledge Factory (@yuvva_bharat) May 22, 2025
वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे को भी मौका
इस अंडर- 19 टीम में बीसीसीआई ने चेन्नई सुपर किंग्स के 17 वर्षीय बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को टीम का कप्तान बनाया है। आयुष के शानदार प्रदर्शन के आधार पर उन्हें यह मौका दिया गया है। उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स में इस साल शामिल होने वाले 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को भी इस टीम में मौका दिया गया है। सूर्यवंशी ने अपने आईपीएल के तीसरे मैच में ही धमाकेदार शतक जड़कर धमाल मचा दिया था। बीसीसीआई ने उनकी इस काबीलियत को देखते हुए यह अवसर दिया है।
England Tour पर भारतीय U-19 टीम का शेड्यूल
24 जून- 50 ओवरों का वार्म-अप मैच
27 जून- पहला वनडे
30 जून- दूसरा वनडे
2 जुलाई- तीसरा वनडे
5 जुलाई- चौथा वनडे
7 जुलाई- पांचवा वनडे
12 से 15 जुलाई- पहला मल्टी-डे मैच
20 से 23 जुलाई- दूसरा मल्टी-डे मैच
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत के U19 स्क्वॉड में शामिल प्लेयर्स
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह।
IND vs ENG टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिमन्यु इश्वरन, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, नीतिश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमहार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, कुलदीप यादव।
यह भी पढ़ें: 7 साल बाद टीम इंडिया में वापसी मिलने पर Karun Nair ने जताया आभार