BCCI: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. वहीं सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यों की टीम घोषित हो गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये टीम सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में विरोधियों को मात देने में सक्षम साबित होंगी.
इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने अब पूरी तरह से कमर को का ली है. 2023 विश्वकप का बदला लेने के लिए टीम इंडिया किसी भी तरह से इस मुकाबले को अपने पक्ष में करना चाहती है. टीम इंडिया चाहती है कि वो इस मुकाबले को जीत अपने जीत के रथ को बरकरार रखे. आइए जानते है कि सेमीफाइनल और फाइनल से पहले क्या कुछ बदलाव हुए हैं.
रोहित के हाथों में है टीम की कमान
टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया इन मुकाबले के लिए खास तैयारी भी कर रही है. BCCI की ओर से जारी किए गए टीम लिस्ट के मुताबिक इस टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में ही रहने वाली है. टीम रोहित की अगुवाई में ही चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेलने वाली है. बता दें रोहित शर्मा के पास टीम को लीड करने का अनुभव है. भारत ने रोहित की अगुवाई में ही टी20 विश्वकप का मुकाबला जीता था, इसके साथ ही रोहित की अगुवाई में ही 2023 विश्वकप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया पहुंची थी.
विराट, शमी और पंत है टीम इंडिया का हिस्सा
वहीं अगर हम बात करे टीम इंडिया के उपकप्तान की तो इस टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ही होंगे. दरअसल गिल को टीम मैनेजमेंट एक लंबे वक्त के लिए कप्तान के रूप में देख रही है. साथ ही चयनकर्ता के मुताबिक ऐसा लगता है कि रोहित के बाद गिल को ही टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी जाएगी. इसके अलावा टीम में विराट कोहली भी शामिल रहेंगे. विराट के साथ ही ऋषभ पंत, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद. शमी, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती