Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL 2025 के बीच BCCI ने किया 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, RCB- DC के स्टार्स प्लेयर्स का कटा पत्ता

IPL 2025

IPL 2025 : दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट लीग के बीच BCCI ने टीम इंडिया को लेकर बड़ी घोषणा की है. बोर्ड ने 15 सदस्यों की टीम इंडिया का ऐलान किया है. वहीं इस टीम में कई बड़े चेहरों को मौका दिया गया है. इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की खिलाड़ियों को दूर रखा गया है. आइए जानते हैं किन्हें मिली है टीम में जगह, साथ ही कब, कहां और किस्से खेला जाएगा मुकाबला.

इन देशों से होगा मुकाबला

 

दरअसल IPL के बीच टीम इंडिया को ट्राई सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया इस ट्राई सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी. ये ट्राई सीरीज श्रीलंका, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाएगी. ये सीरीज वनडे फॉर्मेट में होगी. इसके लिए मंगलवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. बता दें महिला प्रीमियर लीग के बाद लगातार महिला टीम ब्रेक पर चल रही थी वहीं अब टीम को वापिस देश के लिए खेलना है.

इस खिलाड़ी के हाथों में कमान

इस दौरे की कमान फिर एक बार वूमेंस टीम इंडिया की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथों में सौंपी गई है. बता दें हरमनप्रीत पहले से ही टीम इंडिया की कमान संभालते आई है. इस दौरे पर भी बोर्ड ने उन्हीं के हाथों में कमान सौंपी है. वहीं उपकप्तान के रूप में इस दौरे पर बेंगलुरु की टीम की कप्तान स्मृति मंधाना को चुना गया है. टीम आने वाली ये ट्राई सीरीज इन दोनों की अगुवाई में ही खेलेगी.

ये खिलाड़ी टीम में शामिल

27 अप्रैल से शुरू हो रहे इस मुकाबले में टीम के स्क्वॉड में लगभग सभी बड़े नामों को शामिल किया गया है. विकेटकीपर के तौर पर ऋचा घोष और यास्तिका भाटिया को शामिल किया गया है. वहीं गौतम राणा, शुचि उपाध्याय, श्री चरणी, तेजल हसन्निस को भी शामिल किया गया है. इस टीम में हरलीन देयोल, प्रतिका रावल भी होंगी.

ट्राई सीरीज के लिए टीम इंडिया

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, काशवी गौतम, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, तेजल हसन्निस, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय

ये भी पढ़ें : डेब्यू के बाद सीधे रिटायरमेंट! IPL के बीच इस खिलाड़ी के संन्यास ने फैंस को चौंकाया

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!