टेस्ट के लिए BCCI ने नए उपकप्तान का किया ऐलान, केएल राहुल से पद छीन इस खिलाड़ी को सौपी जिम्मेदारी 1

केएल राहुल (KL Rahul): भारतीय टीम में इस समय बदलाव का दौर जारी है क्योंकि सीनियर खिलाड़ी अब आने वाले अधिक वर्षों तक टीम के साथ नहीं खेल पाएंगे. इसी कड़ी में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी-20 फॉर्मेट से सन्यास का ऐलान कर दिया है.

अब सीनियर प्लेयर्स के रिप्लेसमेंट खोजे जा रहे हैं और ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टेस्ट में टीम का नया उपकप्तान चुना है और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को उनके पद से हटाकर दूसरे खिलाड़ी को जिम्मेदारी सौंप दी गयी है.

Advertisment
Advertisment

KL Rahul से छिन सकती है उपकप्तानी

टेस्ट के लिए BCCI ने नए उपकप्तान का किया ऐलान, केएल राहुल से पद छीन इस खिलाड़ी को सौपी जिम्मेदारी 2

राहुल ने कई बार टीम इंडिया की कप्तानी की है और उन्हें कई मौकों पर टीम का उपकप्तान बनाया गया है. राहुल फिलहाल अभी तक भारतीय टीम की टेस्ट फॉर्मेट में उपकप्तानी कर रहे थे लेकिन अब उन्हें इस पद से हटाया जा सकता है.

यही नहीं राहुल (KL Rahul) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी भी की थी और अब तक वे टीम के उपकप्तान भी थे लेकिन उनसे ये पद छीना जा सकता है और उनके स्थान पर दूसरे खिलाड़ी को भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है.

इस खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है जिम्मेदारी

दरअसल, मौजूदा समय में टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं लेकिन वे अगले कुक सालों तक ही क्रिकेट खेल सकते हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए BCCI उनके रिप्लेसमेंट के रूप में किसी खिलाड़ी को तैयार करना चाहेगी. ऐसे में अब राहुल को हटाकर ये जिम्मेदारी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को दी जा सकती है.

Advertisment
Advertisment

पंत ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उन्होंने कई यादगार परियां खेली हैं. ऐसे में उन्हें टीम इंडिया का नया उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है. पंत को आईपीएल में कप्तानी करने का अनुभव भी है और उन्होंने टी-20 सीरीज में भारत की भी कप्तानी की है और ऐसे में उन्हें अगले कप्तान के रूप में देखा जा सकता है.

टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत का प्रदर्शन

अगर टेस्ट क्रिकेट में पंत के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक अपने करियर में कुल 33 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 43.67 की औसत के साथ 2271 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 11 अर्धशतक निकले हैं.

VIDEO: Prithvi Shaw ने Ranji में जड़ा 379 रन का तिहरा शतक, तोड़े Kohli-Rohit के सारे रिकॉर्ड, रचा नया इतिहास

यह भी पढ़ें: विराट कोहली पर गंदे इल्ज़ाम लगाने वाले अमित मिश्रा पर भड़के मोहम्मद शमी, बोले-‘उसे जानता कौन है…’,