Champions Trophy

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) धीरे-धीरे अपने फाइनल पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। टूर्नामेंट के 5 मुकाबले हो चुके हैं इसका छठवां मुकाबला आज न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है जिसमें बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी कर रही है।

इससे पहले भारतीय टीम ने 23 फरवरी को पाकिस्तान को 6 विकेट से हार का स्वाद चखाया। जिसमें कोहली ने टीम के लिए शतकीय पारी खेली। लेकिन इसी बीच खबर है कि टूर्नामेंट के बचे हुए मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें इन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।

चोटिल हुए शमी-रोहित

Rohit-Shami

बता दें भारत-पाक(IND vs PAK) मुकाबले में भारत ने विराट कोहली (Virat Kohli) की शतकीय पारी की बदौलत मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया है। लेकिन इस मैच को दौरान टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) थोड़े तकलीफ में नजर आए।

रोहित हैमस्ट्रिंग के कारण मैदान से बाहर चले गए थे वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी अपने तीसरे ओवर के बाद एंकल में तकलीफ के कारण मैदान से बाहर चले गए थे।

हालांकि दोनों ही दिग्गज कुछ ही समय में मैदान पर थे। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि मोहम्मद शमी को अगले मैच में आराम देकर अर्शदीप सिंह को प्लेइंग मौका दिया जा सकता है।

प्लेइंग 11 में हो सकता है बदलाव

बता दें 2 मैच के बाद भारत की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। उम्मीद है कि कप्तान अगले मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वर्ल्क लोड के कारण आराम दे सकते हैं और शमी की जगह प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप सिंह को मौका दे सकते हैं। शमी की फिटनेस को देखते हुए यह कदम उठाया जा सकता है क्योंकि बुमराह की गौरमौजूदगी में शमी ही टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।

Champions Trophy में भारत की 15 सदस्यीय Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें: पाक-दुबई में हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी के बीच इस खिलाड़ी के साथ हुई डकैती, लैंबॉर्गिनी और मर्सिडीज लूट ले गए लुटेरे