Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 और 3 वनडे के लिए संभावित टीम इंडिया, सूर्या-रोहित बने कप्तान, तो गंभीर के चेलों को बड़ा मौका

Team India

Team India: भारतीय टीम जल्द श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होगी। बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच तीन टी20 व तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। टीम इंडिया (Team India) का 2024 का ये दूसरा विदेशी दौरा होने वाला है।

टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर का इस पद पर ये पहला टास्क रहेगा। आगामी टी20 व वनडे सीरीज को लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने भारत के 15 सदस्यीय स्क्वॉड की अधिकारिक घोषणा कर दी है। आइए एक नजर डालें और देखें किन प्लेयर्स को बड़ा मौका दिया गया है।

श्रीलंका दौरे के लिए Team India का स्क्वॉड घोषित

Jay Shah-BCCI

27 जुलाई, 2024 से भारत और श्रीलंका (IND vs SL) तीन टी20 व तीन वनडे मैचों की सीरीज में आमने-सामने होगी। श्रीलंका इस दौरे की मेजबानी करने वाला है। बता दे कि आगामी सीरीज के शेड्यूल का पहले ही ऐलान किया जा चुका है। पहला टी20 27 जुलाई, दूसरा टी20, 28 जुलाई व तीसरा टी20 30 जुलाई को खेला जाएगा।

ये सभी मुकाबले प्ललेकेले में खेले जाएंगे। वहीं 2 अगस्त को पहला वनडे, 4 अगस्त को दूसरा व 7 अगस्त को तीसरा वनडे आयोजित किया जाएगा। कोलंबो में ये तीनों मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। इसको लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया का स्क्वॉड जारी कर दिया है। उन्होंने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इसका ऐलान किया।

यहां देखें ट्वीट:

इन खिलाड़ियों को मिली टीम इंडिया की कमान

श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया (Team India) टी20 व वनडे सीरीज खेलेगी। टी20 सीरीज में टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई है। वहीं वनडे सीरीज में रोहित शर्मा टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। इस दौरे पर अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने अधिकतर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। आइए एक नजर भारत के स्क्वॉड के ऊपर डाल लेते हैं।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत और केएल राहुल दोनों ने छोड़ा अपनी टीमों का साथ, IPL 2025 में इन 2 नई फ्रेंचाइजीयों की कप्तानी करते आएंगे नजर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!