Team India: टीम इंडिया (Team India) ने साल 2024 में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का ख़िताब अपने नाम किया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया का अगला लक्ष्य साल 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में जीत अर्जित करने का होगा.
साल 2025 में टीम इंडिया (Team India) के शेड्यूल की बात करें तो टीम इंडिया को अगले वर्ष 10 टेस्ट मैच खेलने है वहीं साल भर में टीम इंडिया को वर्ल्ड क्रिकेट की 5 खतरनाक टीमों से अपने मुकाबले खेलने है.
साल 2025 में 10 टेस्ट मैच खेलेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया (Team India) को साल 2025 में टेस्ट फॉर्मेट में 10 मुकाबले खेलने है. इनमें से कुछ मुकाबले मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के साइकिल के दौरान खेलने है तो कुछ मुकाबले साल 2025-27 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के साइकिल में खेलने है. टीम इंडिया की बात करें तो टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1, इंग्लैंड के खिलाफ 5, वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलने है.
साल 2025 में इन 5 खतरनाक टीमों से मुकाबला खेलेगी टीम इंडिया
साल 2025 में टीम इंडिया (Team India) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने के साथ- साथ साल भर में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज जैसी खतरनाक टीमों से अपने मुकाबले खेलने है. ऑस्ट्रेलिया के साथ टीम साल 2025 में 1 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने है.
वहीं इंग्लैंड (England) जैसे मजबूत टीम के साथ टीम इंडिया को साल 2025 में 5 टेस्ट, 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. अगर टीम इंडिया के साल 2025 के पूरे शेड्यूल के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए सेक्शन को देखना होगा.
Team India Full Schedule for Year 2025#INDvNZ #TeamIndia #BCCI #JayShah #RohitSharma𓃵 #ViratKohli #ShubmanGill pic.twitter.com/kH182ScNAy
— anand jha (@anandjha999936) October 20, 2024
साल 2025 में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल:
जनवरी 2025 – बनाम ऑस्ट्रेलिया – 1 टेस्ट (अवे)
जनवरी- फरवरी 2025 – बनाम इंग्लैंड – 3 वनडे, 5 टी20I (होम)
फरवरी-मार्च 2025 – चैंपियंस ट्रॉफी (पाकिस्तान)
जून-अगस्त 2025 – बनाम इंग्लैंड – 5 टेस्ट (WTC 2025-27) (होम)
अगस्त 2025 – बनाम बांग्लादेश – 3 वनडे, 3 टी20I (अवे)
अक्टूबर 2025- बनाम वेस्टइंडीज – 2 टेस्ट (WTC 2025-27) (होम)
अक्टूबर-नवंबर 2025 – बनाम ऑस्ट्रेलिया – 3 वनडे, 5 टी20I (अवे)
नवंबर-दिसंबर 2025 – बनाम दक्षिण अफ्रीका – 2 टेस्ट (WTC 2025-27), 3 वनडे, 5 टी20I (होम)
यह भी पढ़े: बांग्लादेश ODI को हल्के में ले रहा BCCI, 15 सदस्यीय नई-नवेली टीम घोषित! मयंक यादव-जायसवाल का डेब्यू