BCCI: IPL के बाद भारतीय टीम को 20 जून से इंग्लैंड के साथ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलना है। जिसके लिए BCCI ने अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया है लेकिन जल्द ही इसके लिए टीम का ऐलान हो सकता है। सेलेक्टर्स के लिए टीम का चयन करना सबसे बड़ा सिरदर्द का काम है। क्योंकि बहुत से खिलाड़ी हैं जोकि अपने प्रदर्शन से बोर्ड को प्रभावित कर रहे हैं।
लेकिन इसी बीच सीरीज के लिए टीम के कप्तान और उपकप्तान के राज से पर्दा उठ गया है। इस सीरीज के लिए कप्तान और उपकप्तान का नाम सामने आ गया है। बोर्ड इस 25 वर्षीय खिलाड़ी को टीम का उपकप्तान बनाएगी।
IND vs ENG के लिए BCCI ने किया कप्तान का ऐलान!
बता दें इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम को जून में रवाना होना है। जिसके फैंस कप्तान और उपकप्तान का नाम जानने के लिए उत्साहित है। तो अब बीसीसीआई ने उस पर से पर्दा उठा दिया है। रिपोर्ट है कि इस सीजन की कमान एक बार फिर से रोहित शर्मा ही संभालते नजर आएंगे।
दरअसल टाइम्स ऑफ इंडिया रिपोर्ट के अनुसार रोहित का इंग्लैंड दौरे पर जाना तय है हालांकि इस पर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है लेकिन मई के दूसरे हफ्ते में बीसीसीआई टीम का ऐलान कर सकती है। वहीं रोहित की अब फॉर्म में भी वापसी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, ये 4 खिलाड़ी हुए चोटिल, अगरकर के लिए चयन हुआ मुश्किल
इस युवा खिलाड़ी को मिल सकती है उपकप्तानी
रोहित शर्मा की कप्तानी में जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि 25 वर्षीय स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है।
सीरीज से पहले रिपोर्ट्स आ रही है कि बीसीसीआई इंग्लैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा का साथ देने के लिए जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान नहीं बनाएगी बल्कि उनकी जगह शुभमन गिल को उपकप्तानी सौंपी जा सकती है। बुमराह के वर्कलोड और इंजरी को ध्यान में रखकर BCCI गिल को उपकप्तान के तौर पर देख रही है।
BCCI गिल के रूप में तैयार कर रही टीम का अगला कप्तान
दरअसल बीसीसीआई का गिल को उपकप्तान बनाने के पीछे का सबसे बड़ा कारण यह कि बोर्ड गिल के रूप में भारतीय टेस्ट टीम का अगला कप्तान तैयार करना चाहती है। बीसीसीआई (BCCI) रोहित के बाद गिल को कप्तान बनने का सोच रही है जिसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने जानकारी दी कि बोर्ड ऐसे खिलाड़ी को उपकप्तान बनाना चाहती है जोकि सभी टेस्ट मैच खेल सके और साथ वह आने वाले समय के लिए नए लीडर के तौर पर तैयार हो सके। ऐसे में बोर्ड के आगे शुभमन गिल और ऋषभ पंत का ही नाम आता है। जिसमें भी गिल का नाम रेस में आगे है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान की रेस में सिर्फ गिल और पंत, कोच गंभीर दोनों में से इस खिलाड़ी के लिए भर रहे हामी