Team India: भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही में कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर की अगुआई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर कर आ रही है और अब भारतीय टीम का अगला लक्ष्य एकदिवसीय वर्ल्ड कप जीतना होने वाला है। इसके लिए भारत के कोच का ऐलान कर दिया गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर किस खिलाड़ी को भारतीय टीम के कोचिंग की जिम्मेदारी दी गई है।
वर्ल्ड कप के लिए भारत के कोच का नाम आया सामने
बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत के जिस कोच का नाम सामने आया है वह पुरुष टीम के लिए नहीं बल्कि महिला टीम के लिए है। दरअसल, इसी साल भारतीय महिला टीम वनडे वर्ल्ड कप खेलते दिखाई देने वाली है और इसी के लिए बीसीसीआई ने अमोल मजूमदार को कोच बनाया है।
अमोल मजूमदार करेंगे टीम इंडिया की कोचिंग
भारत के स्टार बल्लेबाजों में से एक अमोल मजूमदार वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोचिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले हैं। ऐसे में देखना होगा कि भारतीय महिला टीम उनकी कोचिंग में क्या पहली बार चैंपियन बन पाएगी।
कुछ ऐसा है अमोल मजूमदार का क्रिकेट करियर
बता दें कि अमोल मजूमदार के नाम 171 फर्स्ट क्लास मैचों की 260 पारियों में 30 शतक और 60 अर्धशतक के साथ 11167 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं उनके नाम 133 लिस्ट ए मैचों की 106 पारियों में तीन शतक और 26 अर्धशतक के साथ 3286 रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। अमोल मजूमदार ने 14 टी20 मैचों में एक अर्धशतक के साथ 174 रन भी बनाए हैं। यानी कुल मिलाकर उनके नाम 33 शतक दर्ज हैं।
अक्टूबर नवंबर के बीच होगा टूर्नामेंट का आगाज
बताते चलें कि आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन इसी साल अक्टूबर-नवंबर के बीच होने जा रहा है। इस वर्ल्ड कप में कुल आठ टीमें खेलते दिखाई देने वाले हैं। इस बार के इस टूर्नामेंट को होस्ट करने की जिम्मेदारी भारतीय क्रिकेट टीम को सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें: KKR के खिलाफ मुकाबले के लिए RCB की प्लेइंग इलेवन आई सामने, कोहली, साल्ट, पाटीदार, लिविंगस्टोन, टिम डेविड……