Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

सितंबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया के हेड कोच का ऐलान, गंभीर के दोस्त को जिम्मेदारी

Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट (Team India) टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर है। वहां पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इंग्लैंड दौर में होने के बावजूद बीसीसीआई (BCCI) की निगाह आगामी वनडे वर्ल्ड कप पर टिकी है। बोर्ड अभी से ही वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम शॉर्टलिस्ट करने में जुट गई है।

लेकिन इसके साथ ही सितंबर में होने वाले इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई मैनेजमेंट ने गौतम गंभीर के दोस्त को यह जिम्मेदारी सौंपी है। तो आईए जानते हैं आखिरी बोर्ड किसे सौंपी है यह जिम्मेदारी-

सितंबर में होना है वनडे वर्ल्ड कप

Team India W

भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल इंग्लैंड के दौरे पर है। भारत की पुरुष और महिला दोनो ही टीमें इंग्लैंड में सीरीज खेल रही  है। इस बीच आपको बता दें कि इस साल सितंबर में महिला वनडे विश्व कप आयोजन किया जाना है। जिसकी मेजबानी भारत को सौंपी गई है। इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल का भी ऐलान हो चुका है।

पहला मैच भारत और श्रीलंंका के बीच 30 सितंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेने वाली है जिनमें भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड महिला टीम शामिल है। अब इसी इस वनडे वर्ल्ड के लिए भारत के हेड कोच का नाम सामने आ रहा है।

अमोल मजूमदार को सौंपी गई हेड कोच की जिम्मेदारी

इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय महिला टीम के कोचिंग की जिम्मेदारी बीसीसीआई (BCCI) ने अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) को सौंपी है। वह मौजूदा समय में भी भारत की महिला टीम के हेड कोच हैं और आगामी आईसीसी टूर्नामेंट भी वही इस जिम्मेदारी को संभालते हुए नजर आएंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वह पिछले 1-2 साल से भारतीय महिला टीम के साथ हैं। मजूमदार भारत के पूर्व क्रिकेटर हैं। जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई थी।

यह भी पढ़े: सितंबर-अक्टूबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फाइनल, MI से कप्तान, RCB से उपकप्तान

कुछ ऐसा है कोचिंग करियर

अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) के क्रिकेट करियर के अलावा उनका कोचिंग करियर भी शानदार रहा है। भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम और अंडर-23 टीम के बतौर बल्लेबाजी कोच नियक्त किया गया था। वहीं साल 2013 में उन्हें नीदरलैंड क्रिकेट टीम से जुड़ने का मौका भी मिला था। उन्हें 2013 में नीदरलैंड टीम का बल्लेबाजी सलाहकार बनाया गया था।

इसके अलावा साल 2018 में मजूमदार राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजी कोच थे वह तीन सीजन तक फ्रेंचाइजी से जुड़े रहे। बाद में उन्हें दक्षिण अफ्रीका की टीम के साथ काम करने का अवसर मिला। जब दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर आई थी तब उन्हें अफ्रीका टीम का अंतरिम बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया था। बाद में साल 2023 में बीसीसीआई ने उन्हें भारतीय महिला टीम का कोच बना दिया।

वर्ल्ड कप 2025 के लिए संभावित Team India

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव

यह भी पढ़े: टीम इंडिया को मिला स्पिन का नया जादूगर, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिलेगा इंटरनेशनल डेब्यू का मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!