टीम इंडिया (Team India) इस वक्त एशिया कप जैसे बेहतरीन टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है और इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के सुपर-4 के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी है और सुपर-4 के पहले ही मैच में भारतीय टीम ने शानदार तरीके से पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की है। एशिया कप में टीम इंडिया (Team India) के प्रदर्शन को देखने के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स की यह राय है कि, भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर सकती है।
लेकिन इसी बीच एक दूसरे बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया (Team India) के नए स्क्वाड का ऐलान हो चुका है और इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की कप्तानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के एक खिलाड़ी को नियुक्त किया गया है। वहीं टीम की उपकप्तानी चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी खिलाड़ी खिलाड़ी को सौंपी गई है।
इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देगी Team India

एशिया कप 2025 के बीच ही यह खबर आई है कि, टीम इंडिया (Team India) एक और बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हुए दिखाई देगी। हम जिस टूर्नामेंट के बारे में जिक्र कर रहे हैं वो टूर्नामेंट हांगकांग में खेला जाने वाला हांगकांग सिक्सेस है। इस टूर्नामेंट में एक टीम के स्क्वाड में कुल 7 खिलाड़ी होते हैं और मैच में कुल 6 खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देते हैं। मैच की एक पारी 6 ओवरों की रहेगी और हर एक खिलाड़ी को गेंदबाजी करना जरूरी है। इसके साथ ही अगर कोई बल्लेबाज बैटिंग करते हुए 50 रनों के आकडे को पार कर लेता है तो फिर उस खिलाड़ी को रिटायर्ड कर दिया जाता है।
Team India की कप्तानी करेगा RCB का खिलाड़ी
7 नवंबर 2025 से 9 नवंबर 2025 के बीच हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट को आयोजित किया जाएगा और इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) भी हिस्सा लेते हुए दिखाई देगी। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक करते हुए दिखाई देंगे।
We are proud to welcome Dinesh Karthik as the Captain of Team India for the Hong Kong Sixes 2025.
With his vast international experience, sharp leadership skills, and explosive batting, Dinesh will bring both inspiration and intensity to the tournament. His appointment reflects… pic.twitter.com/XlfTnOPsM3
— Cricket Hong Kong, China (@CricketHK) September 23, 2025
कार्तिक ने इंटरनेशनल क्रिकेट और भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है और ये अब सिर्फ फ्रेंचाइजी लीग में खेले हुए दिखाई देते हैं। कार्तिक ने घरेलू स्तर में तमिलनाडु और आईपीएल में कोलकाता जैसी बेहतरीन टीम की कप्तानी की है और इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है।
रविचंद्रन अश्विन होंगे Team India के उपकप्तान
हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट के लिए जिस टीम का जिक्र किया जा रहा है उस टीम के बारे में यह खबर आई है कि, दिग्गज भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देंगे। इनके आने के बाद भारतीय स्क्वाड पहले से अधिक खतरनाक हो जाएगी क्योंकि ये अपनी ऑलराउंड काबिलियत से कभी भी मैच के नतीजे को बदल सकते हैं। इनके बारे में यह कहा जा रहा है कि, ये टीम इंडिया (Team India) की उपकप्तानी करते हुए भी दिखाई देंगे।
हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट के लिए Team India का संभावित squad
दिनेश कार्तिक (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, केदार जाधव, स्टुअर्ट बिन्नी, रविचंद्रन अश्विन (उपकप्तान), शहबाज नदीम और इरफान पठान।