ब्रेकिंग: BCCI ने किया टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान, गंभीर नहीं बल्कि रोहित शर्मा के आईडल को सौपी जिम्मेदारी 1

भारतीय टीम (Team India): मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के बाद इस बात की सबसे अधिक चर्चा हो रही है कि टीम इंडिया का अगला हेड कोच कौन होगा और राहुल द्रविड़ की जगह कौन लेगा. टीम इंडिया के हेड कोच के लिए पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे चल रहा है.

हालाँकि, अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि गंभीर नहीं बल्कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आइडल को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ये दिग्गज बना भारतीय टीम का हेड कोच

दरअसल, इस समय भारतीय टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर है, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है. इस दौरे के लिए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. तो वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ इस श्रृंखला में गंभीर नहीं बल्कि नेशनल क्रिकेट एकैडमी (NCA) के अध्यक्ष वीवीएस लक्ष्मण को इस दौरे पर इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

बता दें कि फिलहाल कई लोगों के भारत के हेड कोच पद के लिए इंटरव्यू लिए जा चुके हैं और इसके लिए दो लोगों के नाम पर क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने मुहर लगा दी है और इन्हीं दोनों में से किसी एक को कोच बनाया जा सकता है.

जय शाह ने खुद किया था ऐलान

ब्रेकिंग: BCCI ने किया टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान, गंभीर नहीं बल्कि रोहित शर्मा के आईडल को सौपी जिम्मेदारी 2

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के बाद ये बताया था कि CAC ने दो लोगों के नाम चुने हैं और भारत पहुँचने के बाद उनका जो भी निर्णय होगा उसी हिसाब से भारत के अगले कोच का चुनाव किया जाएगा. फिलहाल जिम्बाब्वे के खिलाफ लक्ष्मण ये जिम्मेदारी संभालेंगे.

जो भी नया कोच बनेगा वो श्रीलंका दौरे से अपनी जिम्मेदारी संभालेगा. बता दें कि टीम इंडिया को इसी महीने श्रीलंका के दौरे पर जाना है, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है.

वीवीएस लक्ष्मण को अपना आइडल मानते हैं रोहित शर्मा

बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित लक्ष्मण को अपना आइडल मानते हैं और उनकी कई बार तारीफ़ कर चुके हैं. यही नहीं आईपीएल के शुरुआती दौर में ये दोनों खिलाड़ी एक ही टीम से खेलते थे.

रोहित उस समय एक युवा खिलाड़ी के रूप में डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा थे और लक्ष्मण एक सीनियर प्लेयर में टीम में शामिल थे. इन दोनों ने उस दौरान एक साथ में क्रिकेट खेली थी और रोहित ने बताया था कि उन्हें लक्ष्मण से बहुत कुछ सीखने को मिला है.

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4….. उनमुक्त चंद ने अमेरिका के लिए मचाया कोहराम, 68 रन की तूफानी पारी खेल रचा इतिहास, भारत से की थी गद्दारी