Border–Gavaskar Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने बीते महीने ही 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि बीसीसीआई एक बार फिर टीम का ऐलान करने जा रही है और इस बार 18 सदस्यीय नहीं बल्कि 19 सदस्यीय टीम का ऐलान होने जा रहा है।
इस टीम में कप्तानी की जिम्मेदारी फिर से रोहित शर्मा निभाते दिखाई देंगे। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा मामला क्या है और किन-किन खिलाड़ियों को बाकि के टेस्ट मैचों में मौका मिलने वाला है।
एक बार फिर हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान
बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के लिए बीसीसीआई ने बीते महीने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। इस टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। लेकिन हाल में जब रोहित शर्मा निजी कारणों की वजह से और शुभमन गिल चोट की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो गए तो बीसीसीआई ने देवदत्त पडीक्कल को टीम में शामिल किया।
ऐसे में अब खबर आ रही है कि गिल अपनी इंजरी से काफी हद तक रिकवर कर चुके हैं और वह दूसरे टेस्ट मैच में खेलते दिखाई देंगे। साथ ही साथ रोहित के भी वापसी की बात कही जा रही है। इसलिए बीसीसीआई फिर से 19 सदस्यीय टीम का ऐलान करने जा रही है।
रोहित शर्मा की हो रही है वापसी
मालूम हो कि रोहित शर्मा एक बार फिर पिता बने हैं। उनके घर बेबी बॉय का जन्म हुआ है, जिस वजह से वह पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की ओर से खेलते दिखाई नहीं दिए थे। लेकिन अब खबर आ रही है कि वह टीम से जुड़ने के लिए तैयार हैं और ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुके हैं। इस वजह से बोर्ड वापस से आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान करने जा रही है और यह टीम बिल्कुल पुरानी टीम की तरह ही होने वाली है। इसमें 19वें खिलाड़ी के तौर पर देवदत्त पडीक्कल भी होने वाले हैं।
Border–Gavaskar Trophy के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, देवदत्त पडीक्कल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, आर जड़ेजा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर।
यह भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट मैच में भारत की ओपनिंग जोड़ी का हुआ ऐलान, जायसवाल के साथ ये खिलाड़ी करेगा पारी की शुरूआत