Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा इस समय अगले आईसीसी खिताब पर फोकस कर रहे हैं। टीम इंडिया (Team India) को अगले साल दो आईसीसी टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेना है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया की झोली में यह दोनों आईसीसी ट्रॉफी डालना चाहेंगे। पहली ट्रॉफी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी है। हालांकि, इसके अभ्यास के लिए टीम इंडिया (Team India) के पास सिर्फ वनडे सीरीज है, जो इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाएगी।

Team India में शामिल हो सकते हैं CSK-RCB के 3-3 खिलाड़ी

CSK

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से तीन खिलाड़ियों को वनडे टीम में शामिल किया जा सकता है। सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। इन तीनों ने हाल फिलहाल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऐसे में इन खिलाड़ियों को वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और यश दयाल को मौका मिल सकता है।

राजस्थान रॉयल्स के पाँच खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

राजस्थान रॉयल्स से पाँच खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम से खुद सैमसन के अलावा युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, ऑलराउंडर रियान पराग, तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और स्पिनर युजवेंद्र चहल को शामिल किया जा सकता है। जायसवाल का हालिया फॉर्म उन्हें वनडे में भी जगह दिला सकता है, जबकि चहल के अनुभव का फायदा टीम को गेंदबाजी विभाग में मिल सकता है। इसके साथ ही सीरीज में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वनडे क्रिकेट में वापसी हो सकती है। क्योंकि इससे पहले वनडे सीरीज नहीं है।

ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक चाहर,  रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज ,यश दयाल, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत के नए उपकप्तान का हुआ ऐलान, जय शाह ने इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी