Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए BCCI ने की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, पंत(कप्तान), केएल, पाटीदार, ऋतुराज, सिराज…..

South Africa के खिलाफ 2 Test के लिए BCCI ने की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, पंत(कप्तान), केएल, पाटीदार, ऋतुराज, सिराज.....

BCCI Announced Test Squad: भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेल रही है लेकिन इंडियन फैंस में अभी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले घरेलू मैचों की चर्चा शुरू हो गई है। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका को अगले महीने भारत आना है और इस दौरान तीनों ही फॉर्मेट के मुकाबले खेले जाएंगे।

इसी वजह से फैंस की नजर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक्शन शुरू होने से पहले सभी अपडेट पर भी है। हालांकि, इन दोनों के बीच टक्कर से पहले दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया ए की टीम खेलती नजर आएगी।

IND vs SA सीरीज से पहले इंडिया ए और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगी भिड़ंत

ऋषभ पंत और टेम्बा बावुमा भी Test सीरीज से पहले A टीमों के लिए एक्शन में दिखेंगे।

जी हां, दक्षिण अफ्रीका की मुख्य टीम से पहले उनकी ए टीम को भारत आकर मुकाबले खेलने हैं। इस दौरान दोनों के बीच 2 अनाधिकारिक टेस्ट (Test) और 3 अनाधिकारिक वनडे मुकाबले होने हैं। टेस्ट मैचों का आयोजन बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में होगा।

पहला मैच 30 अक्टूबर से शुरू होगा वहीं, दूसरा मैच 6 नवंबर से खेला जाएगा। दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान (South Africa Test Captain)  टेम्बा बावुमा भी खेलेंगे। अनाधिकारिक टेस्ट मैचों के बाद, 50 ओवरों के मुकाबलों की शुरुआत होगी।

13 नवंबर को पहला मैच खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच 16 नवंबर और तीसरा मैच 19 नवंबर को होगा। ये तीनों ही मुकाबले राजकोट में खेले जाएंगे। इस वनडे सीरीज के दूसरे मैच का टकराव भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से शुरू होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच से होगा।

BCCI ने इंडिया ए का अनाधिकारिक Test सीरीज के लिए स्क्वाड किया घोषित

दक्षिण अफ्रीका ए खिलाफ होने वाले दो अनाधिकारिक टेस्ट (Test) के लिए बीसीसीआई ने मंगलवार (21 अक्टूबर) को इंडिया ए के स्क्वाड का ऐलान कर दिया। हालांकि, दोनों मैच के लिए के अलग-अलग स्क्वाड घोषित किए गए हैं। वहीं, कप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को दी गई है, जो इंग्लैंड दौरे पर लगी चोट से उबरकर वापसी करेंगे। वहीं, उपकप्तान साई सुदर्शन को बनाया गया है।

इंडिया ए के स्क्वाड में पहले अनाधिकारिक टेस्ट के लिए युवा आयुष म्हात्रे को भी शामिल किया गया है। हालांकि, म्हात्रे का मौजूदा फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है और वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी फ्लॉप रहे थे। इसके बावजूद उन्हें चुना गया है। वहीं, एन जगदीसन, देवदत्त पडीक्कल और रजत पाटीदार भी स्क्वाड का हिस्सा हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया ए का टेस्ट स्क्वाड: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडीक्कल, रजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बरार, अंशुल कंबोज, यश ठाकुर, आयुष बदोनी, सारांश जैन

दूसरे अनाधिकारिक Test में टीम इंडिया के कई प्रमुख खिलाड़ी आएंगे नजर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 14 नवंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए टीम इंडिया के कई मुख्य खिलाड़ियों का चयन इंडिया ए के दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट के स्क्वाड (Test Squad) में हुआ है। इस मैच के लिए ऋषभ पंत, साई सुदर्शन, देवदत्त पडीक्कल, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है।

इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ भी दोबारा से रेड बॉल सेट-अप में वापस आ गए हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ चार दिवसीय मैचों के लिए नहीं चुना गया था। इसके अलावा अभिमन्यु ईस्वरन और आकाशदीप को भी शामिल किया गया है। ये दोनों वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) के लिए टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिए गए थे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया ए का टेस्ट स्क्वाड: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडीक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बरार, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप

इंडिया ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच अनाधिकारिक Test सीरीज का शेड्यूल

क्रमांक मैच दिनांक स्थान समय (IST)
1 पहला चार‑दिवसीय मैच 30 अक्टूबर – 2 नवंबर 2025 बेंगलुरू (BCCI Centre of Excellence) सुबह 9:30 बजे
2 दूसरा चार‑दिवसीय मैच 6 नवंबर – 9 नवंबर 2025 बेंगलुरू (BCCI Centre of Excellence) सुबह 9:30 बजे

FAQs

ऋषभ पंत को किस सीरीज के लिए BCCI ने कप्तान नियुक्त किया है?
ऋषभ पंत को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दो अनाधिकारिक मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए BCCI ने कप्तान नियुक्त किया है।
दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया ए की टेस्ट सीरीज कब शुरू होगी?
दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया ए की टेस्ट सीरीज 30 नवंबर से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें: क्लासेन-ईशान रिलीज! इन 5 बड़े खिलाड़ियों की IPL 2026 से पहले SRH से हुई छुट्टी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!