BCCI announces 15-member Team India for the semi-final match, know whether Jasprit Bumrah is entered or not

Team India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम लाजवाब प्रदर्शन कर रही है। टीम इंडिया (Team India) ने अपने शुरुआती दोनों मैच को जीत सेमीफाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर लिया है और इस सेमीफाइनल मुकाबले के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम भी सामने आ गई है।

तो आइए जानते हैं कि भारत के 15 सदस्यीय टीम में किन-किन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है और क्या जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की भी टीम में फिर से एंट्री हुई है।

सेमीफाइनल मुकाबले के लिए भारत की टीम आई सामने

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने शुरुआती दोनों मैच को जीत टीम इंडिया (Team India) ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है और वह 4 मार्च को अपना सेमीफाइनल मैच खेलते दिखाई देगी। इस मैच के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम सामने आ गई है। लेकिन इस टीम में जसप्रीत बुमराह की एक बार फिर एंट्री नहीं हुई है, क्योंकि वह अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं।

पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं बुमराह

jasprit bumrah

बता दें कि जसप्रीत बुमराह को बैक इंजरी के वजह से क्रिकेट से दूर रहना पड़ रहा है। उन्होंने कुछ समय पहले वापस से प्रैक्टिस शुरू कर दी है। इस वजह से कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें सेमीफाइनल-फाइनल मुकाबले के लिए भारत के स्क्वॉड के साथ जोड़ा जा सकता है।

मगर वह अभी फिट नहीं हुए हैं। इस वजह से उनकी अभी भी टीम इंडिया (Team India) में वापसी नहीं हुई है और सेमीफाइनल के लिए भारत की जो टीम सामने आई है वह बिल्कुल ग्रुप स्टेज के मैचेस वाली ही टीम है। यानी बिल्कुल सेम टीम सामने आई है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें: मेरी कोहली से शादी करा दो…..’ दीपिका पादुकोण की पाकिस्तानी हमशक्ल विराट पर हुई फ़िदा, खुलेआम किया प्यार का इजहार