Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज खत्म होते ही BCCI ने कर दिया श्रीलंका टी20 सीरीज के तारीखों का ऐलान, रविवार को होगा पहला मैच

BCCI announces dates for Sri Lanka T20I series after South Africa Test series concludes; first match to be played on Sunday

India vs Sri Lanka T20 Series: हाल ही में भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज की समाप्ति हुई, जिसमें टीम इंडिया को 2-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम को भारतीय सरजमीं पर टेस्ट में क्लीन स्वीप किया है। भारतीय टीम की शर्मनाक हार ने हर किसी को अंदर से झकझोर कर रख दिया है।

इन्हीं सब चीजों के बीच अब बीसीसीआई ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ टी20 सीरीज का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने श्रीलंका टीम के साथ पांच टी20 मैचों की सीरीज की तारीखों का ऐलान किया है।

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाएंगे पांच मैच

India vs Sri Lanka T20 Series
India vs Sri Lanka T20 Series

मालूम हो कि भारत की पुरुष टीम 9 दिसंबर से साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम 21 दिसंबर से श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत और श्रीलंका के बीच यह 5 टी20 मैच 21 दिसंबर से शुरू होकर 30 दिसंबर तक चलने वाले हैं।

विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरम में होंगे मुकाबला

भारत बनाम श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच होने जा रही टी20 सीरीज (Sri Lanka T20 Series) का पहला मैच 21 दिसंबर को विशाखापट्टनम, दूसरा मैच 23 दिसंबर को विशाखापट्टनम और अगले तीन मैच तिरुवनंतपुरम में होंगे। यह तीनों मैच क्रमशः 26 दिसंबर, 28 दिसंबर और 30 दिसंबर को खेले जाएंगे। ऐसे में देखना होगा कि कौनसी टीम जीत दर्ज करेगी।

यह भी पढ़ें: IND vs SA 1st ODI MATCH PREVIEW: अफ्रीका रखेगी दबदबा कायम या भारत करेगी पलटवार? प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड, इंजरी अपडेट

लास्ट मैच में हुआ था कुछ ऐसा हाल

मालूम हो कि जब लास्ट टाइम दोनों टीमों की टी20 फॉर्मेट में टक्कर हुई थी तो उस दौरान भारतीय महिला टीम ने 82 रनों के बड़े अंतर से मैच जीता था। दोनों टीमों के बीच लास्ट टी20 मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान खेला गया था इस दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बैटिंग फर्स्ट करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंका विमेंस सिर्फ 90 रनों पर ढेर हो गई थी।

यही नहीं बल्कि लास्ट पांच टी20 मैचों में से भारत ने चार जबकि श्रीलंका ने सिर्फ एक में जीत दर्ज की है। ऐसे में काफी आसार हैं कि अगली बार भी जब दोनों टीमों की टक्कर होगी तब इंडिया का ही दबदबा देखने को मिलेगा। वैसे ओवरऑल भी इंडिया ही इस समय लीड में है।

भारत बनाम श्रीलंका महिला टी20 सीरीज का शेड्यूल

क्रमांक दिन तारीख मैच स्थान
1 रविवार 21 दिसम्बर पहला T20I विशाखापट्टनम
2 मंगलवार 23 दिसम्बर दूसरा T20I विशाखापट्टनम
3 शुक्रवार 26 दिसम्बर तीसरा T20I तिरुवनंतपुरम
4 रविवार 28 दिसम्बर चौथा T20I तिरुवनंतपुरम
5 मंगलवार 30 दिसम्बर पाँचवाँ T20I तिरुवनंतपुरम

FAQs

भारत बनाम श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच होने जा रही टी20 सीरीज का पहला मैच कब होगा?

भारत बनाम श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच होने जा रही टी20 सीरीज का पहला मैच 21 दिसंबर को विशाखापट्टनम में होगा।

यह भी पढ़ें: कुछ ऐसी हो सकती है एशेज सीरीज के दूसरे मैच के लिए इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11, दोनों टीमों में ये बदलाव संभव

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!