India vs Sri Lanka T20 Series: हाल ही में भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज की समाप्ति हुई, जिसमें टीम इंडिया को 2-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम को भारतीय सरजमीं पर टेस्ट में क्लीन स्वीप किया है। भारतीय टीम की शर्मनाक हार ने हर किसी को अंदर से झकझोर कर रख दिया है।
इन्हीं सब चीजों के बीच अब बीसीसीआई ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ टी20 सीरीज का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने श्रीलंका टीम के साथ पांच टी20 मैचों की सीरीज की तारीखों का ऐलान किया है।
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाएंगे पांच मैच

मालूम हो कि भारत की पुरुष टीम 9 दिसंबर से साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम 21 दिसंबर से श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत और श्रीलंका के बीच यह 5 टी20 मैच 21 दिसंबर से शुरू होकर 30 दिसंबर तक चलने वाले हैं।
विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरम में होंगे मुकाबला
भारत बनाम श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच होने जा रही टी20 सीरीज (Sri Lanka T20 Series) का पहला मैच 21 दिसंबर को विशाखापट्टनम, दूसरा मैच 23 दिसंबर को विशाखापट्टनम और अगले तीन मैच तिरुवनंतपुरम में होंगे। यह तीनों मैच क्रमशः 26 दिसंबर, 28 दिसंबर और 30 दिसंबर को खेले जाएंगे। ऐसे में देखना होगा कि कौनसी टीम जीत दर्ज करेगी।
🚨 News 🚨
Schedule for @IDFCFIRSTBank T20I series against Sri Lanka Women announced.
Details ▶️ https://t.co/jYCdTE8YhA#TeamIndia | #WomenInBlue | #INDvSL pic.twitter.com/wK4d5c0XLQ
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 28, 2025
लास्ट मैच में हुआ था कुछ ऐसा हाल
मालूम हो कि जब लास्ट टाइम दोनों टीमों की टी20 फॉर्मेट में टक्कर हुई थी तो उस दौरान भारतीय महिला टीम ने 82 रनों के बड़े अंतर से मैच जीता था। दोनों टीमों के बीच लास्ट टी20 मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान खेला गया था इस दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बैटिंग फर्स्ट करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंका विमेंस सिर्फ 90 रनों पर ढेर हो गई थी।
यही नहीं बल्कि लास्ट पांच टी20 मैचों में से भारत ने चार जबकि श्रीलंका ने सिर्फ एक में जीत दर्ज की है। ऐसे में काफी आसार हैं कि अगली बार भी जब दोनों टीमों की टक्कर होगी तब इंडिया का ही दबदबा देखने को मिलेगा। वैसे ओवरऑल भी इंडिया ही इस समय लीड में है।
भारत बनाम श्रीलंका महिला टी20 सीरीज का शेड्यूल
| क्रमांक | दिन | तारीख | मैच | स्थान |
|---|---|---|---|---|
| 1 | रविवार | 21 दिसम्बर | पहला T20I | विशाखापट्टनम |
| 2 | मंगलवार | 23 दिसम्बर | दूसरा T20I | विशाखापट्टनम |
| 3 | शुक्रवार | 26 दिसम्बर | तीसरा T20I | तिरुवनंतपुरम |
| 4 | रविवार | 28 दिसम्बर | चौथा T20I | तिरुवनंतपुरम |
| 5 | मंगलवार | 30 दिसम्बर | पाँचवाँ T20I | तिरुवनंतपुरम |