Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

BCCI ने घोषित की अफ्रीका के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम, विराट की फ्रेंचाइजी RCB से खेले 5 प्लेयर शामिल

BCCI ने घोषित की अफ्रीका के खिलाफ India की टेस्ट टीम, विराट की फ्रेंचाइजी RCB से खेले 5 प्लेयर शामिल

BCCI Announced India A Squad: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूदा टीम इंडिया का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है। इस दौरे पर कुल 8 व्हाइट बॉल मैच में भारत को हिस्सा लेना है। इस दौरान 3 वनडे और 5 टी20 खेले जाएंगे। वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से हो चुकी है। वहीं, टी20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से होगी।

इस दौरे के बाद, भारत को अपने घर पर दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करनी है, जिसके खिलाफ मल्टी-फॉर्मेट सीरीज खेली जाएंगी।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुल 10 मैच खेलेगी टीम इंडिया

BCCI ने घोषित की अफ्रीका के खिलाफ India की टेस्ट टीम, विराट की फ्रेंचाइजी RCB से खेले 5 प्लेयर शामिल

भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक्शन में नजर आना है। इस दौरान दोनों के बीच सबसे पहले 2 टेस्ट खेले जाएंगे। वहीं, फिर 3 वनडे और बाद में 5 टी20 मुकाबले होंगे। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होगी। वहीं, वनडे सीरीज का आगाज 30 नवंबर से होगा। जबकि टी20 सीरीज 9 दिसंबर से शुरू होगी। इस तरह भारत कुल 10 मैचों में दक्षिण अफ्रीका से टक्कर लेगा।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैचों का पूरा शेड्यूल

दिनांक मैच स्थान समय
14 नवंबर 2025 पहला टेस्ट ईडन गार्डन्स, कोलकाता सुबह 9:30 बजे
22 नवंबर 2025 दूसरा टेस्ट बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी सुबह 9:30 बजे
30 नवंबर 2025 पहला वनडे जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम, रांची दोपहर 1:30 बजे
3 दिसंबर 2025 दूसरा वनडे शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर दोपहर 1:30 बजे
6 दिसंबर 2025 तीसरा वनडे डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम, विशाखापट्ट्नम दोपहर 1:30 बजे
9 दिसंबर 2025 पहला टी20 बाराबती स्टेडियम, कटक शाम 7:00 बजे
11 दिसंबर 2025 दूसरा टी20 महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) शाम 7:00 बजे
14 दिसंबर 2025 तीसरा टी20 हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला शाम 7:00 बजे
17 दिसंबर 2025 चौथा टी20 भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ शाम 7:00 बजे
19 दिसंबर 2025 पांचवां टी20 नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद शाम 7:00 बजे

दक्षिण अफ्रीका की A टीम भी करेगी India का दौरा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज की शुरुआत से पहले A टीमें भी आपस में टकराएंगे, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका ए को भारत दौरे (South Africa A Tour Of India) पर आना है। इस दौरान इंडिया ए को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ 2 चार दिवसीय मैच और 3 वनडे मुकाबले खेलने हैं।

इंडिया ए और दक्षिण अफ्रीका ए (India A vs South Africa A)  के बीच दोनों चार दिवसीय मुकाबले बेंगलुरु में स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में होंगे। 30 नवंबर से पहले मैच शुरू होगा। वहीं, दूसरा मैच 6 नवंबर से खेला जाएगा।

इसके बाद, तीनों वनडे मुकाबले राजकोट में खेले जाएंगे। पहला मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच 16 नवंबर को और तीसरा 19 नवंबर को होगा।

दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय मैचों के लिए India A का स्क्वाड हुआ घोषित

बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ होने वाले दोनों चार दिवसीय मैचों के लिए इंडिया ए का स्क्वाड घोषित कर दिया है। दोनों मैचों के लिए अलग-अलग स्क्वाड चुना गया है लेकिन कप्तानी ऋषभ पंत ही करेंगे। वहीं, उपकप्तानी साई सुदर्शन करते नजर आएंगे।

इंडिया ए के स्क्वाड में कई ऐसे खिलाड़ियों को भी चुना गया है, जो भारत की टेस्ट टीम का नियमित रूप से हिस्सा रहते हैं। इसी वजह से फैंस भी स्टार प्लेयर्स को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ देखने के लिए उत्सुक हैं।

RCB के 5 खिलाड़ियों का India A के स्क्वाड में हुआ चयन

दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चुने गए पहले और दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए जो स्क्वाड सामने आए हैं, उसमें विराट कोहली की आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के भी 5 खिलाड़ी चुने हैं। इन 5 खिलाड़ियों में देवदत्त पडीक्कल, रजत पाटीदार, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप शामिल हैं।

देवदत्त पडीक्कल को दोनों मैचों के लिए चुना गया है। वहीं, आरसीबी के कप्तान पाटीदार सिर्फ पहले चार दिवसीय मैच का होंगे। जबकि राहुल, सिराज और आकाशदीप दूसरे चार दिवसीय मैच के स्क्वाड में शामिल हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज के लिए India A का स्क्वाड

पहले चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया ए का टेस्ट स्क्वाड: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडीक्कल, रजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बरार, अंशुल कंबोज, यश ठाकुर, आयुष बदोनी, सारांश जैन

दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया ए का टेस्ट स्क्वाड: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडीक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बरार, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप

FAQs

इंडिया ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच दो चार दिवसीय मैचों की सीरीज कब से शुरू होगी?
इंडिया ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच दो चार दिवसीय मैचों की सीरीज 30 नवंबर से शुरू होगी।
दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय मैचों के लिए India A का कप्तान किसे बनाया गया है?
दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय मैचों के लिए India A का कप्तान ऋषभ पंत को बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: अगरकर-मन्हास ने किया T20 World Cup 2026 के लिए इंडिया के कोच का ऐलान, 2011 वर्ल्ड कप जिताने वाले खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!