Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अफ्रीका के खिलाफ BCCI ने किया इंडिया की टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान, गिल, जडेजा, केएल, ईशान, अभिषेक, ऋतुराज, खलील…

अफ्रीका के खिलाफ BCCI ने किया India की टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान, गिल, जडेजा, केएल, ईशान, अभिषेक, ऋतुराज, खलील...

BCCI Announced Test And ODI Squads: भारत (India) को अपने घर पर दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करनी है। दोनों ही टीमों के बीच 14 फरवरी से मुकाबलों की शुरुआत हो जाएगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को 2 टेस्ट 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं। तीनों ही फॉर्मेट के मुकाबले दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम हैं।

भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका के बीच सबसे पहले टेस्ट सीरीज खेली जाएगी और इसके लिए बुधवार को बीसीसीआई की चयन समिति ने भारत के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया, जिसमें कई धुरंधर खिलाड़ी शामिल हैं।

अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए India के स्क्वाड में इन खिलाड़ियों को मिली जगह

अफ्रीका के खिलाफ BCCI ने किया India की टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान, गिल, जडेजा, केएल, ईशान, अभिषेक, ऋतुराज, खलील...

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत (India) को 14 नवंबर से पहला टेस्ट कोलकाता में खेलना है और फिर दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा। इन दोनों टेस्ट के लिए अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया है, जो पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए स्क्वाड में शामिल थे।

इंडिया (India) की कप्तानी के मोर्चे पर एक बार फिर से शुभमन गिल नजर आएंगे लेकिन उपकप्तानी में बदलाव हुआ है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अनुभवी रवींद्र जडेजा ने उपकप्तानी की थी लेकिन अब ऋषभ पंत फिट होकर वापस आ गए हैं और उन्हें ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

पंत के अलावा तेज गेंदबाज आकाशदीप की भी वापसी हुई है। इन दोनों की वापसी के कारण नारायण जगदीशन और प्रसिद्ध कृष्णा को ड्रॉप कर दिया गया है। इसके अलावा स्क्वाड में अन्य कोई बदलाव नहीं है। ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी और बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल को बरकरार रखा गया है, वहीं अक्षर पटेल भी अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत (India) का स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडीक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाशदीप

BCCI ने वनडे स्क्वाड भी किया घोषित

बुधवार को बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के साथ-साथ वनडे स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया। हालांकि, यह स्क्वाड 30 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए नहीं है, बल्कि 13 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज का है।

राजकोट में खेली जाने वाली इस सीरीज के लिए तिलक वर्मा को इंडिया ए (India A)का कप्तान बनाया गया है, वहीं उपकप्तानी के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्क्वाड में अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा और खलील अहमद जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं।

दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए (India A) का स्क्वाड: तिलक वर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, इशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, निशांत सिंधु, विप्रज निगम, मानव सुथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

मैच तारीख स्थान समय (भारतीय समयानुसार)
पहला टेस्ट 14 नवंबर – 18 नवंबर 2025 ईडन गार्डन्स, कोलकाता सुबह 9:30 बजे से
दूसरा टेस्ट 22 नवंबर – 26 नवंबर 2025 बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी सुबह 9:30 बजे से

इंडिया ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल

मैच दिनांक स्थान समय (भारतीय समयानुसार)
पहला ODI 13 नवंबर 2025 राजकोट दोपहर 1:30 बजे
दूसरा ODI 16 नवंबर 2025 राजकोट दोपहर 1:30 बजे
तीसरा ODI 19 नवंबर 2025 राजकोट दोपहर 1:30 बजे

FAQs

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को कितने टेस्ट खेलने हैं?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को 2 टेस्ट खेलने हैं।
BCCI ने अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कौन से स्क्वाड का ऐलान किया है?
BCCI ने अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए के स्क्वाड का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें: सुबह-सुबह फैंस की बैचनी हुई पूरी तरह खत्म, CSK के सीईओ ने बताया, धोनी IPL 2026 खेल रहे या नहीं

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!