Team India – आपको बता दे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस साल के अंत में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) अंडर-19 स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। लेकिन इस बार का चयन खास इसलिए है क्योंकि टीम इंडिया (Team India) के सभी खिलाड़ी UNMARRIED हैं, यानी एकदम फोकस्ड और पूरी तरह क्रिकेट के लिए समर्पित।
साथ ही बता दे इन युवा खिलाड़ियों का चयन हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। इसके अलावा इस दौरे में टीम इंडिया (Team India) की अंडर-19 टीम 3 ODI और 2 चार दिवसीय मैच खेलेगी। वहीं सीरीज की शुरुआत 21 सितंबर से होगी और 10 अक्टूबर तक चलेगी।
हालांकि पहले सीमित ओवरों के मुकाबले खेले जाएंगे, उसके बाद रेड-बॉल क्रिकेट की बारी आएगी। दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद इन खिलाड़ियों के आत्मविश्वास का स्तर काफी ऊंचा है, और अब ऑस्ट्रेलिया में भी वही जलवा दिखाने की तैयारी है।
आयुष म्हात्रे टीम के कप्तान और विहान मल्होत्रा उप-कप्तान
दरअसल, टीम इंडिया (Team India) की कमान आयुष म्हात्रे के हाथों में है, जो अपने शांत स्वभाव और आक्रामक कप्तानी के लिए जाने जाते हैं। और तो और उनके साथ उप-कप्तान के तौर पर विहान मल्होत्रा मौजूद हैं, जो न सिर्फ बेहतरीन बल्लेबाज हैं बल्कि फील्डिंग में भी लाजवाब हैं।
Also Read – एशिया कप 2025 से इन 5 खिलाड़ियों की छुट्टी पक्की, रिंकू सिंह की जगह पर भी मंडरा रहा है खतरा
टीम इंडिया अंडर-19 स्क्वॉड (सभी UNMARRIED खिलाड़ी)
इसके अलावा इस टीम इंडिया (Team India) में वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडु और हरवंश सिंह, आर. एस. अम्बरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनील पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलन पटेल, उद्दव मोहन और अमन चौहान का नाम शुमार हैं। बता दे ये सभी खिलाड़ी युवा, ऊर्जा से भरपूर और खेल के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं, जिन पर कोई निजी जिम्मेदारी का दबाव नहीं है और पूरा फोकस सिर्फ क्रिकेट पर है।
स्टैंडबाई खिलाड़ी
साथ ही युधाजित गुहा, लक्ष्मण, बी. के. किशोर, अलंक्रित रापोले और अर्णव बुगा को भी स्टैंडबाई में रखा गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने भी कहा कि यह टीम इंडिया (Team India) अनुभव और युवा जोश का बेहतरीन मिश्रण है, और इंग्लैंड में मिला आत्मविश्वास इन्हें ऑस्ट्रेलिया में और मजबूती देगा।
इंग्लैंड दौरे से मिली जीत की ताकत
याद दिला दे इंग्लैंड में खेले गए पांच यूथ वनडे मैचों में टीम इंडिया (Team India) ने 3-2 से सीरीज जीती थी। वहीं, दो यूथ टेस्ट मैच ड्रॉ रहे। खास बात ये रही कि चौथे ODI में वैभव सूर्यवंशी और उप-कप्तान विहान मल्होत्रा के शतकों की बदौलत टीम ने 363 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और सीरीज में बढ़त बनाई। ऐसे में इस प्रदर्शन ने साफ कर दिया कि टीम के बल्लेबाज बड़े स्कोर बनाने और दबाव झेलने में सक्षम हैं।
भारत की अंडर 19 टीम इस प्रकार है
आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलान पटेल, उद्धव मोहन और अमन चौहान।
स्टैंडबाय प्लेयर्स: युद्धजीत गुहा, लक्ष्मण, बीके किशोर, अलंकृत रापोल, और अर्नव बग्गा।
Also Read – एशिया कप से पहले टीम इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ी पर टुटा मुसीबतों का पहाड़, अचानक पिता का हुआ निधन