Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना बने कप्तान

BCCI announces Team India for Sri Lanka T20 Series, Harmanpreet Kaur and Smriti Mandhana appointed captains

Team India Squad For Sri Lanka T20 Series: हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम कुछ ही दिनों पहले ऐतिहासिक 50 ओवर वर्ल्ड कप जीत कर आ रही है और अब उसे पड़ोसी देश श्रीलंका के साथ पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है।

इसके लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है और इन्हीं दोनों खिलाड़ियों को कप्तान बनाया गया है। तो आइए एक बार जान लेते हैं कि इन दोनों के अलावा स्क्वाड में किन-किन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है और यह सीरीज कब से शुरू होकर कब तक चलने वाली है।

हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना बने कप्तान

BCCI announces Team India for Sri Lanka T20 Series, Harmanpreet Kaur and Smriti Mandhana appointed captains
BCCI announces Team India for Sri Lanka T20 Series, Harmanpreet Kaur and Smriti Mandhana appointed captains

हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच जीतकर पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन उम्मीद से काफी ज्यादा शानदार रहा और अब यह दोनों हमें श्रीलंका टी20 सीरीज (Sri Lanka T20 Series) में कप्तानी करते दिखाई देंगे, जिसकी शुरुआत 21 दिसंबर से होने जा रही है

21 दिसंबर से शुरू हो रही सीरीज

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम (India Women vs Sri Lanka Women T20 Series) के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज की शुरुआत 21 दिसंबर, रविवार से होने जा रही है। इस सीरीज के मुकाबले विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे। इस सीरीज के पहले दो मुकाबले विशाखापट्टनम जबकि अंतिम तीन मुकाबले तिरुवनंतपुरम में होंगे। यह सभी मुकाबले क्रमशः 21 दिसंबर, 23 दिसंबर, 26 दिसंबर, 28 दिसंबर और 30 दिसंबर को खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें: इंडिया के बाद अब पाकिस्तान में भी जलील हो रहे हैं गौतम गंभीर, शाहिद अफरीदी ने जमकर लगाई क्लास, भारत के फैंस ने किया सपोर्ट

इन खिलाड़ियों को मिला है मौका

श्रीलंका टी20 सीरीज (India vs Sri Lanka T20 Series) के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) के स्क्वाड में कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना के अलावा दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, हरलीन देओल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), श्री चरणी और वैष्णवी शर्मा को मौका दिया गया है। ऐसे में देखना होगा कि ये सभी खिलाड़ी टूर्नामेंट में किस तरह का प्रदर्शन करेंगे।

Sri Lanka T20 Series के लिए भारतीय महिला टीम का स्क्वाड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, हरलीन देओल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), श्री चरणी और वैष्णवी शर्मा।

भारत बनाम श्रीलंका महिला टी20 सीरीज का शेड्यूल

क्रमांक दिन तारीख मैच स्थान
1 रविवार 21 दिसंबर पहला टी20 विशाखापट्टनम
2 मंगलवार 23 दिसंबर दूसरा टी20 विशाखापट्टनम
3 शुक्रवार 26 दिसंबर तीसरा टी20 तिरुवनंतपुरम
4 रविवार 28 दिसंबर चौथा टी20 तिरुवनंतपुरम
5 मंगलवार 30 दिसंबर पाँचवां टी20 तिरुवनंतपुरम

FAQs

भारत बनाम श्रीलंका महिला टी20 सीरीज की शुरुआत कब होगी?

भारत बनाम श्रीलंका महिला टी20 सीरीज की शुरुआत 21 दिसंबर से होगी।

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में फ्लॉप हुए ये 3 खिलाड़ी तो गंभीर नहीं देंगे टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में मौका, करियर पर लगेगा पूर्ण विराम

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!