Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

साल 2026 के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया के शेड्यूल घोषित, सिर्फ इन 5 टीमों से ही खेलेगी मैच

BCCI announces Team India's schedule for 2026; matches will only be played against these 5 teams

Team India’s schedule for 2026: साल 2026 की समाप्ति में अब महज दो महीनों का समय बाकि है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने 2026 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को 2026 में कई टीमों के साथ मुकाबला खेलना है। तो आइए जानते हैं कि टीम इंडिया (Team India) किन-किन टीमों से और कब व कहां मैच खेलते नजर आएगी।

Team India के शेड्यूल का हुआ एलान

BCCI announces Team India's schedule for 2026
BCCI announces Team India’s schedule for 2026

BCCI ने फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत भारतीय क्रिकेट टीम के आगामी मैचों की जानकारी दे दी है। बीसीसीआई में अगले साल होने वाले तमाम सीरीजों की जानकारी दे दी है। भारतीय क्रिकेट टीम 2026 में पांच टीमों से भिड़ने वाली है। इस दौरान इंडियन टीम (Team India) ओवरऑल 46 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। मालूम हो कि इन मैचों में टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले शामिल नहीं किए गए हैं।

इन टीमों से भिड़ेगी टीम इंडिया

अगले साल भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को अपने पड़ोसी देश श्रीलंका, अफगानिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज से भी भिड़ना है। टीम इंडिया को इस दौरान कुल 5 टेस्ट, 15 वनडे और 26 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने हैं।

भारतीय टीम (Team India) इस दौरान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ कुल 18 मैच, अफगानिस्तान के साथ 7 मैच, इंग्लैंड के साथ 8 मैच, श्रीलंका के साथ 8 मैच और वेस्टइंडीज के साथ भी 8 मैच खेलते दिखाई देगी।

यह भी पढ़ें: रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन बन बैठा हैं भारत-वेस्टइंडीज सीरीज में टीम का कप्तान

रोमांच का होगा डबल धमाल

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को साल 2026 में जितने भी मुकाबले खेलने हैं। उनमें से कई मुकाबले लिमिट से ज्यादा रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि इंडियन क्रिकेट टीम इस समय लगभग लगभग हर फॉर्मेट में डोमिनेट कर रही है और अगले साल इंडिया को भारत के अलावा भारत के बाहर भी कई सीरीज खेलनी है। ऐसे में उनके कंडीशन में भारत को कड़ी चुनौती मिल सकती है, जिस वजह से मैच का मजा दोगुना हो जाएगा।

यही नहीं अगले साल टी20 वर्ल्ड कप भी होने वाला है और टी20 वर्ल्ड कप की इंडियन क्रिकेट टीम डिफेंडिंग चैंपियन है। भारतीय टीम ने साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम ने साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप के बाद खिताब पर कब्जा जमाया था।

टीम इंडिया के साल 2026 में होने वाले मैचों का शेड्यूल

महीना / वर्ष विपक्षी टीम प्रारूप मैचों की संख्या स्थान (घरेलू/विदेश)
जनवरी 2026 न्यूज़ीलैंड वनडे, टी20 3 वनडे, 5 टी20 घरेलू
फ़रवरी–मार्च 2026 टी20 विश्व कप भारत / श्रीलंका
जून 2026 अफ़ग़ानिस्तान टेस्ट, वनडे 1 टेस्ट, 3 वनडे घरेलू
जुलाई 2026 इंग्लैंड वनडे, टी20 3 वनडे, 5 टी20 विदेश
अगस्त 2026 श्रीलंका टेस्ट 2 टेस्ट विदेश
सितंबर 2026 अफ़ग़ानिस्तान टी20 3 टी20 विदेश
सितंबर–अक्टूबर 2026 वेस्टइंडीज़ वनडे, टी20 3 वनडे, 5 टी20 घरेलू
अक्टूबर–नवंबर 2026 न्यूज़ीलैंड टेस्ट, वनडे, टी20 2 टेस्ट, 3 वनडे, 5 टी20 विदेश
दिसंबर 2026 श्रीलंका वनडे, टी20 3 वनडे, 3 टी20 घरेलू

FAQs

टीम इंडिया को साल 2026 में कितने मैच खेलने हैं?

टीम इंडिया को साल 2026 में ओवरऑल 46 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। मालूम हो कि इन मैचों में टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले शामिल नहीं किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Afghanistan vs Bangladesh, 3rd ODI MATCH PREVIEW: पिच, मौसम, लाइव स्ट्रीमिंग, हेड टू हेड, प्लेइंग XI की पूरी जानकारी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!