Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

दूसरा धोनी बताकर इस खिलाड़ी को लाई थी BCCI, बस 7 टेस्ट मैच खेलकर हो गया गुमनाम

BCCI

BCCI: भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर्स में से एक हैं। उन्होंने विकेटकीपिंग के मायने और स्टैंडर्स जिस प्रकार से सेट किए हैं वह काबिल-ए-तारीफ है। अगर हम यह कहे कि धोनी से बेहद विकेटकीपर पूरी दुनिया में नहीं है तो शायद यह गलत नहीं होगा।

लेकिन उनके संन्यास के बाद बीसीसीआई (BCCI) भारत में एक ऐसे ही विकेटकीपर बल्लेबाज को शामिल करना चाहती थी जोकि धोनी जैसे विकेट के पीछे से मैच पलटने की ताकत रखता हो। वह ऐसे एक खिलाड़ी को लेकर भी आए लेकिन वह खिलाड़ी बस 7 टेस्ट मैच खेलकर गुमनामी में कहीं खो गया है। वह इस तरह से टीम से गायब हुए की अब कहीं भी खेलते नहीं दिख रहे हैं।

दूसरा धोनी बताकर इस खिलाड़ी को लाई थी BCCI

KS Bharat

महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद से बीसीसीआई लगातार उनके जैसे एक ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज को तलाश कर रही है जोकि उनकी तरह ही मैच के अपनी कीपिंग के दम पर पलटने का हुनर रखता हो।

टीम में कई विकेटकीपर आए लेकिन बीसीसीआई एक विकेटकीपर को दूसरा धोनी बना कर ही लाई थी लेकिन अब वह किसी भी टीम का हिस्सा नहीं है। वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि विकरेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत हैं। बीसीसीआई ने केएस भरत (KS Bharat) को टीम में डेब्यू का मौका दिया लेकिन अब वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।

टीम इंयिया से बाहर चल रहे हैं KS Bharat

साल 2023 में भारत की नेशनल क्रिकेट टीम में एंट्री पाने वाले खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और पिछले साल के शुरु में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज के बाद से उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है।

इतना ही नहीं फिलहाल वह कोई भी मैच या टूर्नामेंट नहीं खेल रहे हैं। उन्हें आखिरी बार इस साल जनवरी में राजस्थान के खिलाफ फर्स्ट क्लास मैच में खेलते देखा गया था।

यह भी पढ़ें: तीनों फॉर्मेट में मिलाकर India के लिए सिर्फ 1 मैच ही खेल पाए ये 3 खिलाड़ी, फिर हमेशा के लिए हुआ करियर तबाह

वापसी की नहीं है उम्मीद

2024 से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे केएस भरत का अब टीम इंडिया (Team India) में वापसी करना नामुमकिन सा ही दिखाई दे रहा है। दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि बीसीसीआई (BCCI) को अब अपने परफेक्ट विकेटकीपर मिल चुके हैं जिनकी उन्हें तलाश थी। टेस्ट फॉर्मेट के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ही विकेटकीपर रहेंगे।

बीसीसीआई (BCCI) को टेस्ट प्रारूप में पंत से बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज मिलना मुश्किल है। वहीं सीमित ओवरों में बीसीसीआई के पास केएल राहुल मौजूद हैं। ऋषभ पंत, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और संजू सैमसन के आगे केएस भरत को मौका मिलना मुश्किल है।

करियर में खेले केवल 7 टेस्ट मैच

ज्ञात हो कि 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाले खिलाड़ी केएस भरत (KS Bharat) ने अभी तक कुछ 7 इंटरनेशनल मैच ही खेले हैं। उन्होंने इन 7 मैच में 12 पारियां खेली हैं। जिनमें उन्होंने 20.09 की औसत से 221 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने एक भी शतक या अर्धशतक नहीं जड़ा है।

हालांकि भरत ने फर्स्ट क्लास मैच में 100 से ज्यादा मैच खेले हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास में कुल 105 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 5686 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 76 लिस्ट ए मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 2502 रन बनाए हैं। वहीं 81 टी20 मैच में 1573 रन बनाए हैं।

FAQs

केएस भरत ने टीम इंडिया में कब डेब्यू किया था?
केएस भरत ने टीम इंडिया में साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था।
केएस भरत ने टीम इंडिया में अब तक कितने मैच खेले हैं?
केएस भरत ने टीम इंडिया में अब तक कुल 7 टेस्ट मैच ही खेले हैं।

यह भी पढ़ें: टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरा करेगा भारत, शुभमन बनेंगे कप्तान, तो अय्यर-ईशान-ईशान की होगी वापसी

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!