Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

खराब ड्रेसिंग रूम के माहौल के चलते BCCI ने अचानक रखी मीटिंग, गंभीर-अगरकर को पूछताछ के लिए बुलाया

खराब ड्रेसिंग रूम के माहौल के चलते BCCI ने अचानक रखी मीटिंग, गंभीर-अगरकर को पूछताछ के लिए बुलाया

BCCI Meeting With Gambhir-Agarkar: टीम इंडिया में पिछले कुछ समय से माहौल सही नहीं चल रहा है। हेड कोच गौतम गंभीर और चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर ने कुछ कड़े फैसले लिए हैं, जिनसे सीनियर खिलाड़ी खुश नहीं नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को गंभीर-अगरकर ने लगातार प्रदर्शन करने के मापदंड में ला दिया है, तभी 2027 वर्ल्ड कप में चयन का दावा मजबूत होगा।

अन्य कई मुद्दे भी सामने आ रहे हैं और ड्रेसिंग रूम का माहौल भी उतना अच्छा नहीं बताया जा रहा है। इसी वजह से अपडेट आया है कि बीसीसीआई (BCCI) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले अर्जेंट मीटिंग बुलाई है, जिसमें गंभीर और अगरकर भी शामिल रहेंगे।

दूसरे वनडे से पहले BCCI ने अचानक बुलाई मीटिंग

खराब ड्रेसिंग रूम के माहौल के चलते BCCI ने अचानक रखी मीटिंग, गंभीर-अगरकर को पूछताछ के लिए बुलाया

टीम इंडिया में कुछ समय से लगातार मतभेद की खबर आ रही है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों ने अचानक टेस्ट से संन्यास ले लिया। वहीं, अब उनका 2027 वर्ल्ड कप खेलना भी पक्का नहीं बताया गया है। ऐसे में गौतम गंभीर और अजीत अगरकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। इसके अलावा टीम सिलेक्शन को लेकर भी काफी बात हो रही है और कहा जा रहा है कि टेस्ट में चयन समिति अच्छा स्क्वाड चुनने में असफल रही इसी वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी।

इन सब चर्चाओं के बीच अब बीसीसीआई (BCCI) ने कुछ मुद्दों को सुलझाने का मन बना लिया है और इसी वजह से दूसरे वनडे से पहले यानी 3 दिसंबर को रायपुर में मीटिंग बुलाई गई है। स्पोर्टस्टार की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस चर्चा में बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया, संयुक्त सचिव प्रभतेज सिंह भाटिया, मुख्य कोच गौतम गंभीर और राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर के शामिल होने की संभावना है।

रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि नवनियुक्त बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष मिथुन मन्हास इसमें शामिल होंगे या नहीं। मैच के दिन होने वाली इस बैठक को देखते हुए, विराट कोहली, रोहित शर्मा और अन्य सीनियर खिलाड़ियों को बुलाए जाने की संभावना कम ही लग रही है।

अधिकारी ने बताया BCCI की इस मीटिंग का मकसद

स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट में बीसीसीआई (BCCI) के एक सीनियर अधिकारी ने इस मीटिंग के मकसद का खुलासा किया और बताया कि यह मीटिंग टीम में ‘चयन की निरंतरता’ सुनिश्चित करने के लिए आयोजित की गई है, साथ ही इसमें लॉन्ग टर्म में विकास के साथ-साथ एकजुट टीम प्रदर्शन को भी ध्यान में रखा गया है।

बीसीसीआई (BCCI) के सीनियर अधिकारी ने कहा,

“घरेलू टेस्ट सीजन के दौरान, मैदान के अंदर और बाहर कई बार भ्रामक रणनीति देखने को मिली है। हम स्पष्टता और आगे की योजना चाहते हैं, खासकर अगली टेस्ट सीरीज के आठ महीने बाद। भारत अगले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार होगा और उसके बाद वनडे वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार होगा, इसलिए हम चाहते हैं कि इन मुद्दों का जल्द समाधान हो।”

कुछ अन्य रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी हेड कोच गौतम गंभीर से ज्यादा बात नहीं कर रहे हैं और ये दोनों अलग ही अभ्यास भी करना चाहते थे। टीम मैनेजमेंट और सीनियर खिलाड़ियों के बीच कम्युनिकेशन गैप भी बताया जा रहा है। शायद यही सब वजह है कि बीसीसीआई (BCCI) ने अचानक मीटिंग रखने का फैसला किया है। देखना होगा कि इस मीटिंग का क्या नतीजा निकलता है।

FAQs

BCCI ने अचानक मीटिंग क्यों बुलाई है?
BCCI ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम के खराब माहौल और कुछ अन्य अहम मुद्दों को सुलझाने के उद्देश्य से अचानक मीटिंग बुलाई है।
BCCI की मीटिंग कब होनी है?
BCCI की मीटिंग 3 दिसंबर को रायपुर में होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: 4 बड़े और ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जो विराट कोहली ने 135 रन की शानदार पारी के दौरान बना डाले

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!