टीम इंडिया (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और इस दौरे पर टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई थी। रोहित शर्मा निजी कारणों की वजह से टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए टीम इंडिया के साथ नहीं जुड़ पाए थे और इनकी गैरहाजिरी में जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया था। लेकिन सीरीज के दूसरे मैच के पहले कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया के साथ जुड़ चुके हैं और इस मैच में ये ही टीम को लीड करते हुए दिखाई देंगे।
मगर इस मैच के पहले एक ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर टीम इंडिया (Team India) के सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा एडिलेड टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के नए कप्तान का ऐलान कर दिया गया है।
ये खिलाड़ी बना Team India का कप्तान
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह खबर आई है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) के नए कप्तान का ऐलान कर दिया गया है। इसी वजह से रोहित शर्मा के समर्थकों में मायूसी देखी जा सकती है, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को नहीं हटाया गया है। बल्कि भारतीय चयनकर्ताओं के द्वारा अंडर-19 क्रिकेट एशिया कप के लिए कप्तान का ऐलान किया गया है और इस टूर्नामेंट के लिए मैनेजमेंट के द्वारा मोहम्मद अमान को टीम की कमान सौंप दी गई है।
सहारनपुर से ताल्लुक रखते हैं मोहम्मद अमान
अंडर-19 क्रिकेट एशिया कप के लिए बीसीसीआई की जूनियर सलेक्शन कमेटी के द्वारा स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है और इस टूर्नामेंट की कप्तानी युवा बल्लेबाज मोहम्मद अमान को सौंपी गई है। मोहम्मद अमान उत्तरप्रदेश के सहारनपुर के हैं और इन्होंने एज ग्रुप टूर्नामेंट में बेहद ही शानदार खेल दिखाया है। इन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ ओडीआई और चार दिवसीय मैचों की शृंखला में टीम इंडिया की कप्तानी की थी।
अंडर-19 क्रिकेट एशिया कप के लिए भारतीय दल
मोहम्मद अमान (कप्तान), आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, सी आंद्रे सिद्दार्थ, किरण चोरमले (उपकप्तान), प्रणव पंत, हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), अनुराग कावड़े (विकेटकीपर), हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, केपी कार्तिकेय, समर्थ नागराज, युद्धजीत गुहा, चेतन शर्मा और निखिल कुमार।
इसे भी पढ़ें – श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का चयन, मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ियों को रेस्ट, RCB-CSK के 3-3 खिलाड़ी शामिल!