Champions Trophy: आगामी साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) खेला जाना है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। इस टूर्नामेंट को लेकर लगातार खबरें आती रहती हैं। कभी कहा जाता है कि भारत इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाएगा तो वहीं कभी यह कहा जाता है कि इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराया जाएगा। कुछ दिन पहले यह खबर आई थी कि बीसीसीआई ने आईसीसी को कहा कि टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी।
भारत के ना जाने को लेकर मचा बवाल
बता दें की शुक्रवार को एक खबर सामने आई थी जिसमें यह कहा जा रहा था कि भारत ने आईसीसी (ICC) को यह कहा है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा। जब से बीसीसीआई ने टीम के पाकिस्तान जाने से मना किया है तब इसे लेकर बवाल मचा हुआ है। इस पूरे मामले पर पाकिस्तान की यह मांग है कि भारत अपनी टीम को पाकिस्तान (Pakistan) ना भेजने का वाजिब कारण दे कि वह अपनी टीम पाकिस्तान क्यों नहीं भेजना चहता है।
बता दें कि बीसीसीआई (BCCI) की मांग है कि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में कराया जाए ताकि भारत भी टूर्नामेंट में हिस्सा ले सके। ऐसा पहले भी कई बार हुआ है जब पाकिस्तान ने किसी टूर्नामेंट की मेजबानी की है तो उस टूर्नामेंट में भारत के सभी मुकाबले किसी अन्य देश में संपन कराए गए हैं। इससे पहले जब पाकिस्तान ने एशिया कप की मेजबानी की थी तो उसमें भी भारत के सभी मुकाबले श्रीलंका में कराए गए थे।
भारत की जगह श्रीलंका होगा शामिल ?
इन सभी खबरों के बीच यह आशंका जताई जा रही है कि अगर भारत इस टूर्नामेंट का हिस्सा ना हो तो हालांकि आईसीसी (ICC) ऐसा होने नहीं देगी क्योंकि अगर ऐसा होता है आईसीसी (ICC) का इससे बहुत नुकसान होगा। ऐसी खबरें आ रही हैं कि अगर भारत पाकिस्तान नहीं आता है तो उसे टूर्नामेंट से बाहर कर श्रीलंका को इस टूर्नामेंट में जगह मिलेगी।
यह है चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की संभावित टीम
यशस्वी जायसवाल, सांई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर & उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (कप्तान)
यह भी पढ़ें: कोहली ने खुद खोजा RCB को पहली ट्रॉफी जिताने वाला खिलाड़ी, ऑक्शन में इसके लिए 40 करोड़ तक हंसकर लुटाने को तैयार