BCCI: IPL की धूम के बीच बीसीसीआई (BCCI) ने कल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (Central Contract) का ऐलान कर दिया है। इसमें 34 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। जिसमें बोर्ड ने कई खिलाड़ियों को इस कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखाया है तो वहीं कुछ खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया गया है।
भारत के 4 दिग्गज खिलाड़ियों रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को इस कॉन्ट्रैक्ट में A+ ग्रेड में जगह दी गई है। वहीं 8 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके साथ बीसीसीआई (BCCI) ने धोखा किया है। उन्हें इस कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है।
BCCI ने इस 8 खिलाड़ियों को दिया धोखा
बीसीसीआई (BCCI) ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) से पहले सेंट्रल कॉन्ट्रैंक्ट (Central Contract) का ऐलान कर दिया गया है। इस कॉन्ट्रैक्ट से बीसीसीआई (BCCI) ने 8 खिलाड़ियों को रातोरात बाहर कर दिया था। जिसमें शार्दुल ठाकुर, जितेश शर्मा, केएस भरत, आवेश खान, विजय कुमार वैश्य, उमरान खान, यश दयाल और विद्वाथ कवेरप्पा शामिल हैं।
दिखाया बाहर का रास्ता
बता दें शार्दुल ठाकुर, जितेश शर्मा, केएस भरत और आवेश खान पिछले साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के सी ग्रेड का हिस्सा थे लेकिन इस साल उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
वहीं बीसीसीआई ने विजय कुमार वैश्य, उमरान खान, यश दयाल और विद्वाथ कवेरप्पा को अलग से फास्ट बॉलिंग का कॉन्ट्रैक्ट दे रखा था लेकिन उन्हें इस साल उससे भी बाहर कर दिया गया है।
इन खिलाड़ियों को पहली बार मिला मौका
इस कॉन्ट्रैक्ट में बीसीसीआई (BCCI) ने कई नए और युवा खिलाड़ियों की ओर रूख किया है। बोर्ड ने अभिषेक शर्मा, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को पहली बार इसमें जगह दी है। इन खिलाड़ियों के पिछले दिनों के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इसमें शामिल किया गया है। अभिषेक शर्मा ने पिछले टी20 फॉर्मेट में धमाल मचाया था वहीं हर्षित राणा ने भी शानदार प्रदर्शन किया था। वरुण चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को जीतने में अहम योगदान दिया था।
यह भी पढ़ें: IPL में फिर उठा मैच फिक्सिंग का भूचाल, Rajasthan Royals समेत बोर्ड के इस अधिकारी पर लगे आरोप