Team India: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (IND VS WI) के बीच में आखिरी बार किसी सीरीज का आयोजन भारतीय सरजमीं पर साल 2022 में हुआ था. बीते 2 साल में वेस्टइंडीज की टीम ने भारत का दौरा नहीं किया है. इसी बीच मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई (BCCI) और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भारत का दौरा करने की लिए एक डील साइन की है.
जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई (BCCI) की सेलेक्शन कमेटी वेस्टइंडीज की टीम को कमजोर समझकर उनके खिलाफ 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है साथ ही साथ ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को प्रदान कर सकती है वहीं एक साथ 8 खिलाड़ियों को डेब्यू करने का भी मौका दे सकती है.
साल 2026 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को खेलनी है सीरीज
साल 2026 के घरेलू सीजन में वेस्टइंडीज की टीम भारत का दौरा करेगी. सितंबर और अक्टूबर के महीने में वेस्टइंडीज की टीम 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले के लिए भारत का दौरा करेगी. वर्ल्ड कप 2027 (World Cup 2027) से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले 3 वनडे मैचों की सीरीज भारतीय टीम के वर्ल्ड कप प्रिपरेशन को लेकर काफी अहम होने वाले है. जिस कारण से सेलेक्शन कमेटी वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दोनों ही फॉर्मेट की सीरीज में कुछ एक्सपेरिमेंट के साथ टीम स्क्वॉड का चयन कर सकती है.
ऋतुराज गायकवाड़ बने टीम के कप्तान
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) जो आईपीएल क्रिकेट में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तानी करते है. उन्हें सिलेक्शन कमेटी साल 2026 में होने वाले वेस्टइंडीज सीरीज में वनडे और टी20 की कप्तानी करने का मौका दे सकती है. ऋतुराज गायकवाड़ के कप्तानी के अनुभव की बात करें तो उन्होंने अब तक टीम इंडिया (Team India) के लिए एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में कप्तानी की थी. जिसमें उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को गोल्ड मेडल जितवाया था.
विंडीज सीरीज में 8 खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (IND VS WI) के खिलाफ होने वाले वनडे और टी20 सीरीज में अजीत अगरकर की अगुवाई में सेलेक्शन कमेटी एक साथ 8 खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका दे सकती है. इन 8 खिलाड़ियों की लिस्ट में अर्जुन तेंदुलकर, समित द्रविड़, मुशीर खान, प्रियम गर्ग, तनुष कोटियान, यश ठाकुर, अरशीन कुलकर्णी, प्रभसिमरण सिंह को मौका मिल सकता है.
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम स्क्वॉड
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अर्जुन तेंदुलकर, समित द्रविड़, मुशीर खान, प्रियम गर्ग, तनुष कोटियान, यश ठाकुर, अरशीन कुलकर्णी, प्रभसिमरण सिंह (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, साई सुदर्शन, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह