Duleep Trophy Live Stream Details: भारत में क्रिकेट खेलने और देखने वालों की कमी नहीं है। फैंस का प्यार क्रिकेट को खूब मिलता है, इसी वजह भारत का राष्ट्रीय खेल ना होने के बावजूद क्रिकेट का स्थान सबसे टॉप पर आता है। इसी वजह से दर्शक प्यार देने के साथ-साथ कई बार अपना गुस्सा दिखाने में भी पीछे नहीं रहते हैं। कई बार भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के कारण फैंस गुस्सा हो जाते हैं और जमकर आलोचना करते हैं। वहीं बीसीसीआई को भी निशाना बनाने में दर्शक पीछे नहीं रहते हैं।
कुछ ऐसा ही मामला अभी देखने को मिला, जिसके कारण दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई (BCCI) को फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी सुनाई। दरअसल, जहां अब हर छोटी-मोटी राज्य स्तर की टी20 लीग को भी लाइव दिखाया जा रहा है, वहीं दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) को कवर नहीं किया जा रहा है।
इस टूर्नामेंट की शुरुआत 28 अगस्त को हुई थी और इसमें कई ऐसे खिलाड़ी खेल रहे हैं, जो टीम इंडिया का भी प्रतिनिधित्व करते हैं। इसी वजह से फैंस ने प्रमुख रेड बॉल टूर्नामेंट का प्रसारण ना करने के लिए बीसीसीआई को निशाना बनाया था, जिसके बाद बोर्ड ने अब बड़ा फैसला लिया है।
Duleep Trophy के फाइनल का होगा लाइव टेलीकास्ट
2025 के दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) क्वार्टर फाइनल मैचों का प्रसारण न करने के लिए, बीसीसीआई को सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, जहां फैंस ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर इस प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट का उतना सम्मान न करने का आरोप लगाया जितना वे दावा करते हैं। हालांकि, हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई ने बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में 11-15 सितंबर को होने वाले दलीप ट्रॉफी फाइनल का सीधा प्रसारण ((Duleep Trophy Final Live Telecast)करने का वादा किया है।
नामचीन मीडिया साइट से बात करते हुए, बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा,
“दलीप ट्रॉफी के फाइनल का सीधा प्रसारण होगा। हमने अपने प्रसारणकर्ता के साथ 100 दिनों के घरेलू क्रिकेट का सीधा प्रसारण सुनिश्चित करने का समझौता किया है, जिसका अर्थ है कि हमारे सभी घरेलू टूर्नामेंटों का सीधा प्रसारण किया जाएगा। बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट को अत्यधिक महत्व देता है, यही कारण है कि आप देखेंगे कि लगभग सभी भारतीय खिलाड़ी इन मैचों में खेलते हैं।”
कहां देख पाएंगे Duleep Trophy का फाइनल
बीसीसीआई सचिव के बयान के अनुसार दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) 2025 के फाइनल का लाइव टेलीकास्ट होगा। ऐसे में इस मैच को कहां देख सकते हैं, यह जानने के लिए फैंस के मन में जरूर उत्सुकता होगी तो बता दें कि इस मैच का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे, जिसके पास भारत के नेशनल और घरेलू टूर्नामेंट कवर करने का अधिकार है।
इन चार टीमों में से दो बनाएंगी Duleep Trophy के फाइनल में जगह
दलीप ट्रॉफी 2025 के क्वार्टर फाइनल में सेंट्रल जोन और नार्थ ईस्ट जोन का मुकाबला हुआ था, जो ड्रॉ रहा। हालांकि, पहली पारी की बढ़त के आधार पर सेंट्रल जोन की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही। कुछ ऐसा ही हाल नार्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच खेले गए मैच का भी रहा। इसमें नार्थ जोन को पहली पारी की बढ़त का फायदा मिला।
अब 4 सितंबर से सेमीफाइनल में साउथ जोन की टक्कर नार्थ जोन से होगी। वहीं सेंट्रल जोन की टक्कर वेस्ट जोन से होगी। ऐसे में इन चार टीमों में से ही कोई दो टीमें दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के फाइनल में जगह बनाएंगी, जो 11 सितंबर से खेला जाएगा।
FAQs
दलीप ट्रॉफी 2025 की शुरुआत कब हुई थी?
दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल कब होना है?