टीम इंडिया की कोचिंग की जिम्मेदारी इस समय गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) संभाले हुए हैं और बतौर कोच इन्होंने करीब 3 महीने का कार्यकाल पूरा कर लिया है। इस दौरान भारतीय टीम को जीत और कई न भूलने वाली हारों का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है और इसी वजह से अब गौतम गंभीर की लगातार ट्रोलिंग हो रही है।
अब खबरें आई हैं कि, टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने विदेशी दौरे पर जाने से मना कर दिया है और इसी वजह से सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
Gautam Gambhir ने किया विदेशी दौरे पर जाने से मना
टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बारे में यह खबर आई है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा मिले प्रस्ताव को इन्होंने स्वीकार नहीं किया है। दरअसल बात यह है कि, टीम इंडिया को 8 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है और इसी वजह से भारतीय टीम जब इस दौरे के लिए प्रस्थान कर रही थी तो गंभीर ने इनके साथ उड़ान नहीं भरी। इसी वजह से टीम इंडिया के साथ वीवीएस लक्ष्मण को भारतीय टीम का कोच नियुक्त नियुक्त कर भेजा गया।
इस वजह से Gautam Gambhir ने किया मना
टीम इंडिया को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इस सीरीज के पहले बड़ी खबर आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मैनेजमेंट को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने यह पहले ही बोल दिया था कि ये ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया के साथ ट्रैवल करते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि, अगर टीम इंडिया इस सीरीज को जीतने में सफल नहीं हो पाती है तो फिर गंभीर अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
रोहित शर्मा की अगुआई में खेलेगी टीम इंडिया
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए जिस 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है उसकी कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा को सौंपी गई है। रोहित शर्मा के लिए यह सीरीज बेहद ही महत्वपूर्ण है अगर इस सीरीज को ये जिताने में असफल हो जाते हैं तो फिर इन्हें संन्यास के लिए मजबूर किया जा सकता है। वहीं टीम के साथ जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
इसे भी पढ़ें – वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! सचिन-द्रविड़ के बेटे के साथ सहवाग के भांजे का भी डेब्यू