टीम इंडिया (Team India) में उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है जिन खिलाड़ियों ने डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाया है। ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए मैनेजमेंट के द्वारा जिन 18 खिलाड़ियों को मौके दिए गए हैं उनमें से अधिकतर खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाकर आए हैं।
मगर इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई के मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया में 2 खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया जाएगा। रिपोर्ट्स के
अनुसार, मैनेजमेंट के द्वारा इन खिलाड़ियों को इनके रवैये की वजह से भारतीय टीम में नहीं चुना जा रहा है।
Team India के 2 खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी भारतीय टीम में जगह

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह खबर आई है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा 2 खिलाड़ियों को आगामी समय में भी भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। टीम इंडिया (Team India) के ये दोनों ही बदनसीब खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और मिडिल ऑर्डर के सशक्त बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा अनुशासनहीनता की वजह से भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
इस वजह से बाहर हुए श्रेयस अय्यर
टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर जब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से चोटिल होने के बाद बाहर हुए थे। तब बीसीसीआई के द्वारा इन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेने की सलाह दी गई थी। मगर बीसीसीआई की बातों को न मानते हुए इन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेने से मना कर दिया और इसके बाद से ही इन्हें मैनेजमेंट के द्वारा भारतीय टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। कहा जा रहा है कि, अब इन्हें भारतीय टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया जाएगा।
इस वजह से ईशान किशन हुए बाहर
टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने दक्षिण अफ्रीका दौरे से अपना नाम वापिस ले लिया था और इसके बाद इन्हें मैनेजमेंट के द्वारा घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने को बोला गया था। मगर इन्होंने बीसीसीआई की बातों को न मानकर आईपीएल की तैयारी में ध्यान दिया और इसी वजह से इन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है। कहा जा रहा है कि, ईशान किशन को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा
इसे भी पढ़ें – श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! 7 ऑलराउंडर, 4 कीपर्स, 2-2 बल्लेबाजों और गेंदबाजों को मौका