Jasprit Bumrah: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस समय पीठ की समस्या से ग्रस्त है. ऐसे में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद होने वाले इंग्लैंड टी20 और वनडे सीरीज से बुमराह पूरी तरह से बाहर हो गए है.
वहीं अब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के निकटम भविष्य में टेस्ट कप्तान बनने को लेकर भी खबर आ रही है कि BCCI उन्हें टेस्ट कप्तान बनाने को लेकर भी अभी पूरी तरह से तय नहीं है और BCCI इस बड़े कारण के चलते जसप्रीत बुमराह को टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी प्रदान नहीं करना चाहती है.
जसप्रीत बुमराह को टेस्ट कप्तान बनाने को लेकर BCCI ने जताई आपत्ति
दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस समय इंडियन क्रिकेट टीम के लिए रेड बॉल क्रिकेट में उप- कप्तानी की जिम्मेदारी निभा रहे है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भी बुमराह ने 2 टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की है. जिस कारण से क्रिकेट समर्थकों को उम्मीद थी कि अब बोर्ड टीम इंडिया (Team India) के अगले टेस्ट कप्तान के रूप में जसप्रीत बुमराह को ही जिम्मेदारी सौपेगी लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अब बोर्ड जसप्रीत बुमराह को लंबे समय के लिए टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी देने के पक्ष में नहीं है.
🚨 THE SELECTION COMMITTEE MIGHT NOT THINK OF JASPRIT BUMRAH AS LONG TERM TEST CAPTAIN 🚨
– Jasprit Bumrah is the front runner of India’s Next Test Captain but selection committee might not think of him as long term Test Captain due to his injury record. (Kushan Sarkar/PTI). pic.twitter.com/P5EzVGgp0U
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 12, 2025
इस बड़े कारण के चलते बुमराह को कप्तान नहीं बनाना चाहती BCCI
BCCI और टीम मैनेजमेंट के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में किए गए प्रदर्शन पर हुए रिव्यु मीटिंग में टेस्ट कप्तान के तौर पर जब जसप्रीत बुमराह का नाम सामने आया था तो बोर्ड के कई अधिकारी ने यह सवाल उठाए कि बुमराह (Jasprit Bumrah) इस वर्क लोड के साथ इंडियन क्रिकेट टीम के लिए कितने टेस्ट मैच लगातार खेल सकते है? जिस कारण से अब BCCI भी सामूहिक तौर पर बुमराह को अगले टेस्ट कप्तान के रूप में नियुक्त करने पर काफी गंभीरता से विचार कर रहा है.
पंत और यशस्वी को मिल सकती है टेस्ट क्रिकेट में उप- कप्तानी
हाल ही में हुए रिव्यु मीटिंग से आ रही खबर के अनुसार अब टेस्ट क्रिकेट में बोर्ड टीम इंडिया (Team India) के नए उप- कप्तान के रूप में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के नाम पर विचार कर रही है. अगर बोर्ड इनमें से किसी भी खिलाड़ी को कप्तानी देते है तो वो दोनों खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट कम से कम 5 सालों के लिए टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते है.