बीसीसीआई (BCCI) की मैनेजमेंट के द्वारा पिछले 18 सालों से आईपीएल का आयोजन किया जा रहा है और हर एक मर्तबा इस टूर्नामेंट का आयोजन बेहतरीन होता है। आईपीएल की वजह से पिछले कुछ दशकों में बीसीसीआई (BCCI) का राजस्व भी बढ़ा है और इस रेवेन्यू का इस्तेमाल बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट को निखारने में खर्च करती है।
बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल के दौरान तरह-तरह के प्रयोग करती है और आईपीएल 2025 में इन्होंने चंपक नाम के एक रोबो-डॉग को रखा है। लेकिन
अब इसी चंपक की वजह से बीसीसीआई (BCCI) को बड़ा झटका लगा है और दिल्लीउच्च न्यायालय के द्वारा इन्हें एक लीगल नोटिस भी भेजा गया है।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने भेजा BCCI को नोटिस
BCCI faces a lot of troubles because of Champak, receives a legal notice from Delhi High Court
बीसीसीआई (BCCI) ने इसी साल आईपीएल में चंपक नाम के रोबोट डॉग का इस्तेमाल करना शुरू किया है और इस डॉग का कॉन्सेप्ट सभी समर्थकों को बेहद ही सराहनीय लगा था और बीसीसीआई के इस निर्णय की लोग सराहना करते हुए नहीं थक रहे थे। लेकिन अब इसी डॉग की वजह से बीसीसीआई को लीगल नोटिस का सामना करना पड़ा है। यह लीगल नोटिस ‘चंपक’ नाम की एक मैगजीन ने भेजा है और मैगजीन ने कहा है कि, जब यह नाम पंजीकृत है तो फिर इस नाम का इस्तेमाल कर इन्होंने नियमों का उल्लंघन किया है।
मैगजीन को अर्जी को देखते हुए बीसीसीआई के नाम दिल्ली हाई कोर्ट ने लीगल नोटिस जारी कर दिया है और आगामी 4 हफ्तों के अंदर बीसीसीआई को हाई कोर्ट में लिखित जवाब प्रस्तुत करना होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो इस मामले की अगली सुनवाई 9 जुलाई के दिन होगी। कुछ रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि, कोर्ट के द्वारा बीसीसीआई के ऊपर कई प्रकार के जुर्माने भी लगाए जा सकते हैं।
मल्टीलेंस कैमरे से सज्जित है चंपक
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, चंपक नाम का यह रोबो-डॉग मल्टी लेंस कैमरे से लेस है और हर एक एंगल से फुटेज निकालता है। इसके साथ ही इसका इस्तेमाल ड्रिंक्स कैरी करने के लिए भी किया जाता है और इसके साथ ही इसमें कई प्रकार के सेंसर लगे हुए हैं जोकि आधुनिकता के साथ सभी जानकारी सटीक देते हैं। इस रोबोट को चार्ज करने की भी जरूरत नहीं होती है और ये सेल्फ चार्ज हो जाता है और इसके साथ ही ये खुद को अकेले ही बैलेंस कर सकता है।