टीम इंडिया के लिए पिछला कुछ वक़्त काफी अच्छा और बुरा दोनों रहा है. टीम इंडिया ने कुछ मुक़ाबले खोये भी और कई अहम और बड़े मुक़ाबलों पर कब्ज़ा भी किया. हेड कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में जहां टीम ने 2023 का विश्वकप मुक़ाबला खोया, वहीं उन्ही की अगुवाई में 2024 का टी20 विश्वकप मुक़ाबला अपने नाम किया.
इसके बाद BCCI ने बदलाव किये और गौतम गंभीर को हेड कोच नियुक्त किया गया. उनकी अगुवाई में टीम ने पहले न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुक़ाबला हारा तो वही फिर टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी मुक़ाबला गवा दिया. हलाकि वापसी करते हुए टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम किया.
BCCI लेने जा रहा बड़ा फैसला
इस जीत और हार के बीच बोर्ड अब कुछ बड़ा करने जा रहा है. ख़बरों की माने तो बोर्ड अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव करने वाला है. ऐसी ख़बरें निकल कर सामने आ रही है कि कुछ स्टाफ पर BCCI की गाज गिरने वाली है. बोर्ड ने पूरी तरह से ये मन बना लिया है की कोचिंग स्टाफ में बदलाव होगा. इसके लिए बोर्ड ने 29 मार्च के दिन एक अहम मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग के बारे में ज़्यादा लोगों को जानकारी नहीं दी गयी है.
इस मीटिंग में केवल BCCI के सचिव देवजीत सैकिया, मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर और टीम के हेड कोच गौतम गंभीर शामिल होने वाले हैं.
गंभीर के चहेते पर गिर सकती है गाज
BCCI की और से ये मीटिंग काफी अहम मानी जा रही है. ख़बरों के मुताबिक इस मीटिंग में कोचिंग स्टाफ में बदलाव और स्टाफ कम करने पर चर्चा हो सकती है. इसके साथ ही इस मीटिंग में खिलाड़ियों के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर भी बात हो सकती है. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक ये मीटिंग काफी सीक्रेट बताई जा रही है.
इस मीटिंग के बारे में अभी ज़्यादा लोगों को नहीं बताया गया है. वहीं कहा ये जा रहा है कि इस मीटिंग में अगर स्टाफ कम करने की बात होती है तो सबसे पहले गाज गौतम गंभीर के चहिते पर गिर सकती है.
कौन-कौन हैं कोचिंग स्टाफ में शामिल?
अगर अभी टीम में कोचिंग स्टाफ के तौर पर देखें तो हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर हैं तो वहीं बॉलिंग कोच के रूप में मोर्ने मोर्केल शामिल हैं. साथ ही फील्डिंग कोच टी. दिलीप और असिस्टेंट कोच रेयान टेन डोरशेट, अभिषेक नायर के साथ ही ट्रेनिंग असिस्टेंट राघवेंद्र, दयानंद गरानी, फिजियोथेरेपिस्ट कमलेश जैन के साथ कई और लोग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : गई बड़ी भविष्यवाणी, RCB जीत रही है IPL 2025 का ख़िताब