Rashid Khan
Rashid Khan

मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक राशिद खान (Rashid Khan) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ओडीआई सीरीज खेल रहे हैं और इस सीरीज में टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इसके अलावा एक खिलाड़ी के तौर पर भी इनका प्रदर्शन पहले से बेहतर है। राशिद खान के बारे में कहा जा रहा है कि, ये जिस भी टीम में होंगे उस टीम का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहेगा।

हाल ही में राशिद खान (Rashid Khan) के बारे में यह खबर आ रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें भारतीय टीम में शामिल करने की जद्दोजहद भी की गई है। इस खबर को सुनने के बाद भारतीय समर्थक बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं।

Rashid Khan को दिया बीसीसीआई ने ऑफर

Rashid Khan

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) के हवाले से यह खबर आई है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें भारतीय टीम में शामिल होने के लिए ऑफर दिया था। दावा किया जा रहा था कि, राशिद खान (Rashid Khan) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा A ग्रेड में शामिल करने की बात कही गई थी। हालांकि इस मामले में बीसीसीआई की तरफ से आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Rashid Khan ने दिया जवाब

भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने को लेकर जो जानकारी सामने आ रही थी उसके जवाब में राशिद खान (Rashid Khan) ने भी प्रतिक्रिया दे दी है। राशिद खान ने इस ट्वीट के माध्यम से मायूस पड़े अफगानी समर्थकों को समझाया कि, ये अफगानिस्तान को छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं. हालांकि इन्होंने यह भी कहा है कि, ये लगातार आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देंगे। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, राशिद आईपीएल में गुजरात की टीम का हिस्सा हैं।

इस प्रकार का है Rashid Khan का करियर

अगर बात करें राशिद खान (Rashid Khan) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने करियर में खेले गए कुल 5 टेस्ट मैचों में 34 विकेट अपने नाम किए हैं और इन्होंने 106 रन बनाए हैं। जबकि ओडीआई की बात करें तो इन्होंने 104 मैचों में 185 विकेट अपने नाम किए हैं और बल्लेबाजी के दौरान इन्होंने 1316 रन बनाए हैं। जबकि टी20 में इन्होंने 93 मैचों की 93 पारियों में 152 विकेट अपने नाम किए हैं और 460 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – IND VS BAN: गंभीर तो नींद निकाल रहे थे, लेकिन कप्तान रोहित की इस चाल से मात्र 149 पर OUT हुई बांग्लादेश, अब जीत की दहलीज पर भारत

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...