Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रोहित-सूर्या की छुट्टी, 3 फॉर्मेट के लिए 2 कप्तान, इन खिलाड़ियों को जिम्मेदारी सौंप रहा अब BCCI

BCCI

BCCI: भारतीय क्रिकेट इन दिनों युवाओं को प्रमोट करने में लगा है। इस कड़ी में अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) वनडे टीम के कैप्टन रोहित शर्मा और टी20 के वर्तमान कप्तान सुर्यकुमार यादव से आगे बढ़ने की सोच रही है। तभी तो टीम के दो युवा चेहरों को इनके स्थान पर जिम्मेदारी देने का मन बना रही है।

टीम इंडिया के फैंस भी अब यह देखने को उत्सुक हैं कि बीसीसीआई (BCCI) तीनों फॉर्मेट के लिए किन दो खिलाड़ियों को जिम्मेदारी सौंपने वाली है। आइए जानते हैं कौन हैं वो दो खिलाड़ी–

BCCI इस खिलाड़ी पर वनडे में लगाएगी दांव

BCCI

वनडे में रोहित शर्मा ने भले ही सफलता के की झंडे गाड़े हों लेकिन अब बीसीसीआई (BCCI) उनको रिप्लेस कर दूर की कौड़ी के तौर पर मुंबई के ही खिलाड़ी श्रेयश अय्यर को इस भूमिका में देख रही है। हाल के अय्यर के प्रदर्शन ने भी बीसीसीआई की इस सोच को मजबूती दी है कि वो एक बल्लेबाज और कप्तान दोनों भूमिका को बखूबी निभा सकेंगे।

यह भी पढ़ें- Virat Kohli से भी ज्यादा टैलेंटड था ये खिलाड़ी, लेकिन BCCI ने “साम, दाम, दंड, भेद” लगाकर करियर किया बर्बाद

टी20 में गिल को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

वहीं, टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव अभी कप्तान हैं और आगामी एशिया कप में टीम उनके नेतृत्व में ही कप जीतने की कोशिश करेगी। लेकिन एशिया कप के बाद बीसीसीआई (BCCI) क्रिकेट के इस प्रारूप में भी नेतृत्व के स्तर पर बदलाव करने के मूड में है। इसके लिए बोर्ड ने एक जिम्मेदार कंधे के तौर पर शुभमन गिल को चुना है।

वैसे भी आईपीएल एवं अन्य टी20 श्रृंखलाओं में गिल का प्रदर्शन और टीम के साथ सामन्जस्य यह दर्शाता भी है कि वो भविष्य के कप्तान बनने का दम रखते हैं। वहीं, वनडे और टी20 के अलावा टेस्ट टीम के लिए भी इन्हीं दोनों में से किसी एक को जिम्मेदारी दी जानी है।

मजबूत लीडरशिप की तैयार कर रहा बोर्ड

दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) का यह कदम युवाओं को मौका देने और भारतीय क्रिकेट को भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में उठाया गया है। बोर्ड चाहता है कि अगले वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप तक टीम के बाद मजबूद लीडरशिप तैयार हो।

हालांकि अभी इन फैसलों में थोड़ा समय है क्योंकि एशिया कप के बाद सूर्यकुमार को लेकर निर्णय होगा, वहीं वनडे के लिए रोहित शर्मा से बातचीत के पश्चात ही बोर्ड कोई फैसला करने को तैयार होगा।

यह भी पढ़ें- ये हैं वो 4 मजबूरियां, जिनकी वजह से Asia Cup में पाकिस्तान से खेल रहीं Team India

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!