Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए BCCI का गजब का प्लान, इंग्लैंड से बुलाकर इस खिलाड़ी को स्क्वाड में किया शामिल

West Indies टेस्ट सीरीज के लिए BCCI का गजब का प्लान, इंग्लैंड से बुलाकर इस खिलाड़ी को स्क्वाड में किया शामिल

India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज के शुरू होने की उलटी गिनती शुरू हो गई है। इसके शुरू होने में अब 48 घंटे से भी कम का समय रह गया है। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत 2 अक्टूबर से दो मैचों की सीरीज होनी है।

इस सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के फेमस नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। वहीं दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा, जिसकी शुरुआत 10 अक्टूबर से शुरू होनी है।

मौजूदा WTC चक्र में अपनी दूसरी सीरीज खेलेगा भारत

West Indies टेस्ट सीरीज के लिए BCCI का गजब का प्लान, इंग्लैंड से बुलाकर इस खिलाड़ी को स्क्वाड में किया शामिल

वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ आगामी सीरीज भारत की मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में दूसरी होगी। इस चक्र में भारत को कुल 18 टेस्ट खेलने हैं, जिसमें से 5 हो चुके हैं। इस बार भारत ने डब्ल्यूटीसी चक्र की शुरुआत इंग्लैंड में खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से की थी। शुभमन गिल की अगुआई में टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और भारत ने सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में कामयाबी पाई।

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद, WTC में भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट खेलने है। इसके बाद, अगले साल श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-2 टेस्ट तथा 2027 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया की 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में मेजबानी करेगा।

शुभमन गिल टेस्ट कप्तान के रूप में पहली बार घरेलू मैदान पर संभालेंगे कमान

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल के लिए वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज भी खास है। गिल को इसी साल इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट कप्तान बनाया गया था। ऐसे में उन्होंने घर पर कप्तान के रूप में एक भी टेस्ट नहीं खेला है। अब वेस्टइंडीज सीरीज में बतौर कप्तान पहली बार घर पर टीम इंडिया को लीड करेंगे। ऐसे में गिल का प्रयास होगा कि टीम उनके नेतृत्व में जबरदस्त प्रदर्शन करे और वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज अपने नाम करने में कामयाबी पाए।

West Indies के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड से खास खिलाड़ी को बुलाया गया

बीसीसीआई (BCCI) ने वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज (West Indies Test Series) के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान 25 सितंबर को कर दिया था। स्क्वाड में ज्यादा बदलाव नहीं हैं लेकिन एक खास खिलाड़ी पर सभी की नजर है, जिसे इंग्लैंड से वेस्टइंडीज सीरीज के लिए बुलाया गया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की।

जब टीम इंडिया के हालिया स्क्वाड (Team India Squad For West Indies Test Series) में उन्हें चुना गया तो वह इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 1 में हैंपशायर के लिए खेल रहे थे। सुंदर को काउंटी में फाइनल स्टेज में 2 मुकाबलों के लिए हैंपशायर ने चुना था। इन मैचों में सुंदर ने बल्ले से 136 रन बनाए, जिसमें एक 56 रनों की पारी भी शामिल है। वहीं, गेंदबाजी में 4 विकेट ही मिले।

अश्विन की गैरमौजूदगी में सुंदर पर अच्छे प्रदर्शन का होगा दबाव

भारत के लिए 13 टेस्ट में 752 रन बनाने के साथ ही 32 विकेट ले चुके वाशिंगटन सुंदर के लिए वेस्टइंडीज सीरीज काफी अहम होगी। सुंदर के बढ़ते प्रभाव के कारण ही दिग्गज रविचंद्रन अश्विन ने पिछले साल दिसंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। ऐसे में अश्विन की गैरमौजूदगी में सुंदर पर उनकी तरह ही घातक गेंदबाजी करने की जिम्मेदारी होगी।

बता दें कि अश्विन के टेस्ट डेब्यू के बाद से भारत ने कोई भी टेस्ट उनके बिना घर पर नहीं खेला। यह पहला मौका होगा जब उनके बिना ही टीम इंडिया घरेलू टेस्ट खेलती नजर आएगी। इसी वजह से वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सुंदर पर अश्विन के जादू को दोहराने का दबाव होगा।

वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडीक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन जगदीसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव

FAQs

वाशिंगटन सुंदर ने अपना टेस्ट डेब्यू कब किया था?
वाशिंगटन सुंदर ने 2021 में ब्रिस्बेन के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी।
West Indies के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान कौन है?
West Indies के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान रवींद्र जडेजा को चुना गया है।

यह भी पढ़ें: कब कहाँ और कैसे देखें India vs West Indies के बीच की टेस्ट सीरीज, जानें किधर आएगी फ्री LIVE स्ट्रीम

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!