BCCI has its eyes on another Sehwag and another Dhoni, they can make them the captain of Team India, big information came before Champions Trophy

Team India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें संस्करण यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है और इसके लिए सभी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। चूंकि इस टूर्नामेंट का आयोजन साल 2017 के बाद अब हो रहा है। इसी कड़ी में इस टूर्नामेंट के आगाज से पहले एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है।

यह खबर भारतीय कप्तान से जुड़ी हुई है। खबरों के अनुसार बीसीसीआई दूसरे सहवाग और दूसरे धोनी में से किसी एक को टीम इंडिया का कप्तान बना सकती है। तो आइए जानते हैं कि आखिर टीम इंडिया का कप्तान कौन बन सकता है।

इन दो खिलाड़ियों पर है बीसीसीआई की नजर

yashasvi jaiswal and rishabh pant

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई की नजर इस समय यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत पर टिकी हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई दोनों में से किसी एक को भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान बना सकती है और भविष्य में इन्हें कप्तानी भी दी जा सकती है।

टेस्ट टीम के कप्तान बन सकते हैं जायसवाल व पंत

दरअसल, रोहित शर्मा का बतौर टेस्ट कप्तान प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है, जिस वजह से बीसीसीआई अब उन्हें कप्तानी से हटाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में एक खबर सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि रोहित शर्मा टेस्ट टीम से बाहर होने वाले हैं और उन्होंने बीसीसीआई को नया कप्तान खोजने को कह दिया है। ऐसे में उनके बाद टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत में से किसी एक को ही मिल सकती है। हालांकि कप्तान बनने से पहले इन्हें उपकप्तान बनाया जा सकता है।

उपकप्तान की मिल सकती है जिम्मेदारी

बता दें कि टीम इंडिया को 20 जून से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसमें उपकप्तान की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत में से किसी एक को मिल सकती है। जबकि कप्तानी की जिम्मेदारी एक बार फिर रोहित शर्मा ही निभाते दिखाई दे सकते हैं। चूंकि जसप्रीत बुमराह के बार-बार इंजर्ड होने की वजह से वह कप्तान नहीं बन सकेंगे।

यह भी पढ़ें: ‘खुशी होती अगर वो उस दौरान ही मर जाता..’, वर्ल्डकप जिताने वाले युवराज के बारे में पिता ने दिया ये बयान