BCCI

BCCI: बीसीसीआई (BCCI) ने हाल ही में टी20 फॉर्मेट की कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव को सौप दी है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन टी20 फॉर्मेट में अब तक शानदार रहा है.

ऐसे में अब यह मीडिया रिपोर्ट्स आ रही है कि बीसीसीआई (BCCI) ने सेलेक्शन कमेटी के साथ मिलकर टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए भारत के कप्तान और उप- कप्तान के नाम तय कर दिए है. जिसके बाद बोर्ड ने हाल ही में इन 2 दिग्गज खिलाड़ियों को जिम्मेदारी प्रदान कर दी है.

फरवरी- मार्च के महीने में होना है टी20 वर्ल्ड कप 2026 का टूर्नामेंट

BCCI

ICC के द्वारा जल्द ही पाकिस्तान और दुबई के मैदानों पर हाइब्रिड मॉडल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के मुकाबले खेले जाएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद ICC के द्वारा अगला मैन्स इवेंट साल 2026 में भारत और श्रीलंका के मैदानों पर फरवरी और मार्च के महीने में आयोजित होगा. साल 2023 के बाद यह भारत में होना वाला अगला मैन्स ICC इवेंट होने वाला है.

सूर्यकुमार यादव को मिल सकती है कप्तानी की जिम्मेदारी

टी20 फॉर्मेट में इस समय सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) भारतीय टीम के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी निभा रहे है. अब तक टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है. टीम इंडिया (Team India) को अब तक सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में एक भी टी20 सीरीज में हार का सामना नहीं करना पड़ा है. ऐसे में यह लगभग तय है कि साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी की जिम्मेदारी निभाएंगे.

शुभमन गिल को मिल सकती है उप- कप्तानी

औपचारिक तौर पर बात करें तो बीसीसीआई (BCCI) की सेलेक्शन कमेटी ने श्रीलंका दौरे के शुरू होने से पहले वाइट बॉल फॉर्मेट की उप- कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को प्रदान की थी. उसके बाद से शुभमन गिल (Shubman Gill) को टी20 फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिला है लेकिन अगर शुभमन गिल इंग्लैंड टी20 सीरीज से टी20 टीम में वापसी करते है और अच्छा प्रदर्शन करते है तो बोर्ड उन्हें ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 में उप- कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकते है.

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6,6,4,4,4…. इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउले का आया था तूफ़ान, पूरे पाकिस्तान को उड़ाते हुए खेल गए 267 रन की विस्फोटक पारी