Asia Cup : टीम इंडिया की नज़र एशिया कप 2025 पर है. टीम इंडिया एशिया कप पर कब्ज़ा कर टी20 में अपनी बादशाहत को कायम रखना चाहती है. दरअसल टीम इंडिया की नज़र एशिया कप के साथ-साथ आने वाले टी20 विश्व कप की तरफ भी है. इस लिए BCCI एशिया कप में एक मज़बूत टीम चुनना चाहती है. एशिया कप को लेकर कुछ जानकारी सामने आ रही है. ख़बरों की माने तो BCCI ने एशिया कप के लिए 21 खिलाड़ियों का नाम तैयार किया है.
इन 21 खिलाड़ियों में से ही किसी 15 खिलाड़ियों को चुने जाने की खबर सामने आयी है. इस लेख में आपको बताते हैं कि आखिर एशिया कप में किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है.
ईशान किशन की हो सकती है वापसी
एशिया कप 2025 में सेलेक्ट होने के लिए खिलाड़ियों के आईपीएल प्रदर्शन काफी मायने रखेंगे, वहीं अब तक के आईपीएल प्रदर्शन के हिसाब से लग रहा है की ईशान किशन की वापसी टीम इंडिया में हो सकती है. दरअसल उन्होंने आईपीएल के पहले मुक़ाबले में शानदार शतकीय पारी खली थी, हलाकि दूसरे मुक़ाबले में वो 0 पर आउट हो गए थे. लेकिन ऐसा मान कर चला जा रहा है की बोर्ड उन्हें एशिया कप में खिला कर एक मौका दे सकता है.
आशुतोष शर्मा को मिल सकता है मौका
आईपीएल में दिल्ली की टीम के लिए शानदार बल्लेबाज़ी करने वाले आशुतोष शर्मा को भी एशिया कप में मौका दिया जा सकता है. आशुतोष ने दिल्ली के लिए शानदार बल्लेबाज़ी की. वहीं इस टीम में ऋतुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन जैसे खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है. इस टीम में मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, की वापसी भी संभव मानी जा रही है. वहीं इस टीम में मुंबई के लिए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले विग्नेश पुथुर को भी मौका मिल सकता है.
एशिया कप के लिए 21 नाम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, आशुतोष शर्मा, ईशान किशन, साईं सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), तनुष कोटियान, मानव सुथर, रवि बिश्नोई, हर्ष दुबे, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज ,आवेश खान, विग्नेश पुथुर, नीतीश कुमार रेड्डी.
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित लेख है, एशिया कप 2025 को लेकर अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.
ये भी पढ़ें : IPL 2025 के बाद संन्यास ले लेंगे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, फिर खेलेंगे सिर्फ लीजेंड्स लीग