आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम को तैयार किया गया है उस टीम में दुनिया के कई सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मौजूद है। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, आईपीएल 2025 को जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक मुंबई इंडियंस भी है।
लेकिन इस टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की मैनेजमेंट को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल बात यह है कि, टीम के एक बेहतरीन खिलाड़ी को बीसीसीआई ने बैन कर दिया है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं।
Mumbai Indians के स्टार खिलाड़ी को किया गया बैन
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पंड्या को बैन कर दिया गया है और इस खबर को सुनकर सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, आईपीएल 2024 के दौरान मुंबई इंडियंस की टीम के ऊपर 3 बार स्लो ओवर रेट का जुर्माना लगा था और बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक जब किसी कप्तान की कप्तानी में 3 बार सल ओवर रेट लग जाता है तो कप्तान को एक मैच के लिए बाहर बैठना पड़ता है। चूंकि हार्दिक की कप्तानी में ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में स्लो ओवर रेट लगा था और इसी वजह से ये पहले मैच में टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
ये खिलाड़ी करेगा पहले मुकाबले में Mumbai Indians की कप्तानी
चूंकि आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी नहीं करेंगे तो इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया जा सकता है। सूर्यकुमार यादव ने कई मर्तबा रोहित की अनुपस्थिति में मुंबई इंडियंस की कप्तानी की है और बतौर कप्तान इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है।
आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस का स्क्वाड!
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह गजांफर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, कॉबिन बॉश, विग्नेश पुथुर।
इसे भी पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी जीत के साथ ही 2027 वर्ल्ड कप तक के लिए टीम इंडिया के कप्तान का ऐलान, ये खिलाड़ी संभलेगा जिम्मेदारी