BCCI ने इंग्लैंड के खूंखार बल्लेबाज को दलीप ट्रॉफी में किया शामिल, ठोके 79 रन 1

BCCI: भारत के घरेलू सत्र की शुरुआत हो चुकी है और इसी कड़ी में दलीप ट्रॉफी 2024 खेली जा रही है. मौजूद समय में इस टूर्नामेंट में सिर्फ 4 घरेलू टीमें खेलती हुई दिखाई देती हैं और भारत के ही प्लेयर्स इसमें खेलते हुए नजर आते हैं.

हालांकि, एक समय ऐसा भी था जब इसमें विदेशी खिलाड़ियों को भी खेलने की अनुमति थी. यही नहीं इस टूर्नामेंट में दूसरे देशों की टीम को भी शामिल किया जाता था. इसी कड़ी में एक बार ऐसा ही हुआ था और इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड के खूंखार बल्लेबाज को खेलने का मौका मिला था.

Advertisment
Advertisment

BCCI ने विदेशी टीम को दलीप ट्रॉफी में किया था शमिल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साल 2003 के सीजन में एक निर्णय लिया, जिससे हर कोई हैरान रह गया था. दरअसल, BCCI ने दलीप ट्रॉफी में इंग्लैंड ए की टीम को शामिल किया था और ये काफी दिलचस्प पहल थी.

इस सीजन में एक तरफ जहां साउथ जोन और वेस्ट जोन की टीमें इस इवेंट में हिस्सा ले रही थीं, तो वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड ए की टीम भी इसमें शामिल थी. उनकी टीम में कई युवा खिलाड़ी शामिल थे, जिन्होंने भारत के साथ मिलकर इस टूर्नामेंट को खेला था.

इस खिलाड़ी को मिला था मौका

BCCI ने इंग्लैंड के खूंखार बल्लेबाज को दलीप ट्रॉफी में किया शामिल, ठोके 79 रन 2

दरअसल, 2003 में दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेने आई इंग्लैंड ए की टीम में एक ऐसा खिलाड़ी शामिल था, जो आगे चलकर इस टीम का कप्तान भी बना था. इस टीम में केविन पीटरसन शामिल थे, जिन्होंने दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लिया था और वे उन चुनिंदा विदेशी खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने दलीप ट्रॉफी खेली है.

Advertisment
Advertisment

पीटरसन ने इस टूर्नामेंट में अपने बल्ले की धाक दिखाई और बता दिया था कि वे एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. वे आगे चलकर अपनी राष्ट्रीय टीम के कप्तान भी बने और उन्हें एक आक्रामक बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है. केविन ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था और उन्होंने एक मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ दिया था.

दलीप ट्रॉफी में पीटरसन का प्रदर्शन

इस टूर्नामेंट में युवा पीटरसन ने दुनिया को अपनी प्रतिभा दिखाई थी और बताया था कि वे आने वाले समय में क्रिकेट में अपना बड़ा योगदान देने वाले हैं. इस खिलाड़ी ने भारत में स्पिन पिच होने के बावजूद बेहतरीन बल्लेबाजी की थी.

पीटरसन ने दलीप ट्रॉफी 2003 में कुल 2 मैचों की 4 पारियों में खेला था और इस दौरान उनका प्रदर्शन शानदार रहा था. 4 पारियों में पीटरसन ने कुल मिलाकर 345 रन ठोक दिए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और एक अर्धशतक निकला था.

यह भी पढ़ें: अर्जुन तेंदुलकर का सपना साकार, तो ईशान-पृथ्वी की भी वापसी, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!